Doon Prime News
uttarpradesh

दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों को रौंदते हुए भागा ड्राइवर

दुर्गा विसर्जन जुलूस में घुसी तेज रफ्तार कार, चार लोगों को रौंदते हुए भागा ड्राइवर

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार रात एक तेज रफ्तार कार दुर्गा विसर्जन जुलूस में अचानक घुस गई, जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई. मौके से भागने की कोशिश में कार चालक ने जैसे ही अपनी गाड़ी को रिवर्स किया तो तीन से चार लोग उसकी चपेट में आ गए. कार चालक लोगों को रौंदता हुआ भाग निकला.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है.

घटना देर रात करीब 11.30 बजे की है, जब दुर्गा विसजर्न जुलूस भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 के बाहर से गुजर रहा था. इसी दौरान बजरिया इलाके में चांदबड़ की ओर से ग्रे कलर की तेज रफ्तार कार लोगों को टक्कर मारते हुए बीच जुलूस में घुस गई.

यह भी पढ़े –  सिंघु बॉर्डर पर हुई दलित की हत्या मामले में दो और आरोपियों ने पुलिस के सामने किया सरेंडर

घटना में घायल हुए चार लोगों में से दो की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज हमीदिया अस्पताल में चल रहा है.

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक वाहन का नंबर नहीं मिल पाया है. केवल ग्रे कलर के वाहन के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.

घटना के बाद से क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते वहां अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है. देर रात इस घटना को लेकर लोगों ने थाना बजरिया का घेराव भी किया, पुलिस ने हल्का-फुल्का बल प्रयोग कर उन्हें हटा दिया था.

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए वाहन चालक और वाहन की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

उज्जैन रेप केस के आरोपी ने किया भागने का प्रयास, दीवार कूदने की कोशिश में हुआ घायल। जानिए पूरी खबर।

doonprimenews

UP News: घायल पिता ने उखड़ती सांसों के बीच कैसे अपने बच्चों की बचाई जान, यह जानकर आपकी आंख भी हो जाएंगी नम

doonprimenews

आज दोपहर को ध्वस्त होनी है उत्तरप्रदेश की ये गगनचुम्बी इमारतें , जाने क्या है इनको ध्वस्त करने का कारण

doonprimenews

Leave a Comment