Demo

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष राम कंडवाल समेत अन्य सदस्य पिछले नौ दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने से युवाओं का धैर्य जवाब दे गया है। इसी निराशा में गुरुवार को संघ के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश सिंह और कुमाऊं मंडल संयोजक भूपेंद्र कोरंगा परेड ग्राउंड स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया, और स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी।

संघ का कहना है कि यदि टंकी पर चढ़े इन दोनों पदाधिकारियों के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। युवाओं का आरोप है कि उनकी लगातार उठाई जा रही मांगों की अनदेखी की जा रही है, जिसके चलते वे इस तरह के कदम उठाने को मजबूर हो रहे हैं।

यह भी पढें- उत्तराखंड को केंद्र सरकार से बड़ा तोहफा: 615 करोड़ की 37 परियोजनाओं को मिली मंजूरी

Share.
Leave A Reply