Demo

कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, धर्म, बिजनेस समेत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी शामिल होंगे।

उत्तराखंड के बहुआयामी विकास का महामंथन अमर उजाला संवाद उत्तराखंड आज होने जा रहा है। कार्यक्रम में शिक्षा, खेल, धर्म, बिजनेस समेत विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी शामिल होंगे।

रविवार को आईएसबीटी के निकट स्थित होटल सरोवर प्रीमियर में आध्यात्मिक संत गोविंद देव गिरी जी महाराज सुबह नौ बजे संवाद उत्तराखंड का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सशक्त उत्तराखंड के बारे में अपनी सरकार का विजन रखेंगे। दिनभर चलने वाले कार्यक्रम में कई विषयों पर अलग-अलग सत्र होंगे, जिनमें विशेषज्ञ प्रदेश के विकास के खाके पर अपने विचार रखेंगे

यह भी पढ़ें –मौसम की मार: पांच जनपदों में भारी वर्षा की चेतावनी, अगले तीन दिनों में फिर से बरपेंगे बादल।

कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा, फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम, भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी, मोटिवेशनल स्पीकर अमोघ लीला प्रभु, भारतीय पैरालंपिक खिलाड़ी मुरलीकांत पेटकर, देवेंद्र झाझरिया और डॉ. दीपा मलिक, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव प्रो. राजीव कुमार, राज्य के सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगौली और ग्राफिक एरा ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला, टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल्स के सीएमओ शुभ्रांशु सिंह और अल्ट्रा टेक के प्रेजिडेंट एंड हेड मार्केटिंग अजय डांग प्रदेश के विकास के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखेंगे। कार्यक्रम सुबह नौ बजे से शुरू होगा, जिसके लिए ऑन स्पॉट पंजीकरण भी सुबह साढ़े आठ बजे कराया जा सकता है।

Share.
Leave A Reply