Demo

बरसात के जाते-जाते उत्तराखंड में एक बार फिर से तबाही मच रही है। प्रदेशभर में भारी बारिश के कारण कुमाऊं की 185 सहित कुल 324 सड़कें मलबा और बोल्डर गिरने से बंद हो गई हैं। शुक्रवार को बारिश से हुए हादसों में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि एक किशोर सहित दो लोग लापता हैं।हालात इतने गंभीर हैं कि पिछले दिनों खोली गई सड़कों पर फिर से आवागमन थम गया है। हल्द्वानी में मंडी के पास नहर में एक ऑटो पलटने से चालक रवि आर्या (27) की मौत हो गई, जबकि दो लोगों को बचा लिया गया। लोहाघाट के ढोरजा गांव में पेड़ और मलबा गिरने से माधवी देवी (58) की जान चली गई। मटियानी गांव के नकेला तोक में मलबे में दबकर शांति देवी (55) की मौत हो गई, जबकि छात्र जगदीश सिंह बोहरा (15) की तलाश अभी जारी है। पिथौरागढ़ के गणकोट गांव में मलबा घर में घुसने से देवकी देवी (70) की मौत हो गई।अल्मोड़ा के थिकलना गांव में 73 वर्षीय बुजुर्ग दान सिंह गधेरा पार करते समय बह गए और उनकी मौत हो गई। वहीं, सितारगंज के कौंधाअशरफ गांव का किसान गुरनाम सिंह (38) कैलाश नदी में बह गए, जिनका अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। मुनस्यारी में पेट्रोलिंग पर निकला आईटीबीपी का एक जवान और एक पोर्टर लापता हैं, जिनकी तलाश शनिवार को हेलीकॉप्टर की मदद से की जाएगी। अल्मोड़ा के धौलादेवी और लमगड़ा के बीच कुटार और पनार नदियों के टापू पर फंसे दो युवकों को देर रात 11 बजे रेस्क्यू कर निकाला गया। चंपावत में टनकपुर-पिथौरागढ़ एनएच पर स्वाला के पास 35 से ज्यादा वाहन फंसे हुए हैं, जिसमें रोडवेज की दो बसें भी शामिल हैं। प्रशासन ने यात्रियों को स्वाला में ठहराया है, वहीं कई मार्गों पर पेड़ों के गिरने की घटनाएं भी सामने आई हैं।

नैनीताल, चंपावत, और ऊधमसिंह नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसे ध्यान में रखते हुए ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल के स्कूल आज भी बंद रहेंगे। इसके साथ ही, कार्बेट पार्क में सफारी भी बंद कर दी गई है।

यह भी पढ़ें – मसूरी में भीषण हादसा: लंढौर घंटाघर के पास मजदूर के ऊपर गिरा कांच, मौके पर मौत

Share.
Leave A Reply