Demo

विकासनगर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे पुरबिया लाइन, अस्पताल रोड, नगरपालिका रोड, दिनकर विहार रोड आदि में पुलिस द्वारा किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों का सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान 25 मकान मालिकों पर किरायेदारों का सत्यापन न कराने के लिए उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत 2,50,000 रुपये का चालान किया गया और न्यायालय में चालान भेजा गया। इसके अलावा, 30 संदिग्ध व्यक्तियों पर 7,500 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।### एक वारंटी गिरफ्तारकोतवाली पुलिस ने न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारंट के तहत एक वारंटी को भी गिरफ्तार किया है। इस अभियान के तहत, हरबर्टपुर पुलिस चौकी इंचार्ज विनय मित्तल ने ग्राम आसनबाग से मोनू नामक वारंटी को गिरफ्तार किया। इस अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजेश साह द्वारा गठित पुलिस टीम में एसएसआइ संजीत कुमार, चौकी इंचार्ज विनय मित्तल, पंकज तिवारी, अमन चड्ढा, और वैभव गुप्ता शामिल थे।

यह भी पढें- Uttarakhand: जसपुर में नशे में धुत कार चालक ने टेंपो को टक्कर मारकर तीन युवकों को किया घायल

Share.
Leave A Reply