उत्तरकाशी जिले के मोरी क्षेत्र में खरसाड़ी के पास देर रात एक महिला के नदी में कूदने की खबर से हड़कंप मच गया। पुलिस को सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खोज और बचाव अभियान शुरू किया। घटनास्थल पर घना अंधेरा होने के बावजूद, एसडीआरएफ की टीम ने पूरी मुस्तैदी के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और कुछ ही समय बाद महिला का शव बरामद कर लिया।
मृतका की पहचान 42 वर्षीय कृष्णा जैन के रूप में हुई है, जो कि खरसाड़ी की निवासी थीं और कश्मीर सिंह जैन की पत्नी थीं।फिलहाल, महिला के इस कठोर कदम के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि घटना के पीछे की वजहों का खुलासा हो सके।
यह भी पढें- दिव्यांग और बीमार यात्रियों के लिए केदारनाथ धाम में गोल्फ कार्ट सुविधा की शुरुआत, यात्रा हुई सुगम