Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand Weather :दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम बदला, यमुनोत्री और बदरीनाथ में हुई जमकर बारिश, यात्रियों को करना पड़ रहा दिक्क़तों का सामना

उत्तराखंड में मंगलवार देर रात हुई बारिश के बाद सुबह मौसम साफ रहा। लेकिन दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने फिर करवट बदली। यमुनोत्री धाम सहित आसपास के क्षेत्र में तेज गर्जना और हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।


दरअसल,यमुनोत्री धाम के पुरोहित मनमोहन उनियाल ने बताया कि यमुनोत्री धाम में दो घंटे से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। धाम में भारी बारिश के कारण श्रद्धालु अलग-अलग जगहों पर रुककर आगे बढ़ रहे हैं।


बता दें की बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में दिनभर आसमान में बादल छाए रहे, जिससे मौसम में ठंडक आ गई है। सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए थे, दोपहर बाद ऊंचाई वाले क्षेत्रों से घने बादल घिर आए और बारिश शुरू हो गई। बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों ने बारिश के बीच ही भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। हेमकुंड साहिब में भी बारिश हुई, जिससे तीर्थयात्रियों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। नीती और माणा घाटियों में भी बारिश होने से मौसम ठंडकभरा हो गया है।

यह भी पढ़े –*Uttarakhand :बाबा केदार के चरणों में पहुंचे अभिनेत्री कंगना रनौत और महामंडलेश्वर स्वामी 1008 कैलाशानंद जी महाराज ,किए दर्शन और मांगी सबके कल्याण की मन्नत*


वहीं मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार बुधवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, दून में आंशिक रूप से बादल छाने का अनुमान है। कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हो सकती है। वहीं, मैदानी इलाकों में 50 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Related posts

दसवीं की परीक्षा के बाद 11वीं में Admission के लिए अब नहीं करना होगा Result का इंतजार, जानिए क्या हैं नियम

doonprimenews

Chardham Yatra :26मार्च को हितधारकों की मुख्यमंत्री धामी से वार्ता,तीर्थयात्रियों की संख्या एवं पंजीकरण में छूट देने पर होगी चर्चा

doonprimenews

अब एसआईटी के सहारे सभी भर्तियों की परीक्षाओं का भविष्य,रविवार या सोमवार तक आयोग को देगा जवाब

doonprimenews

Leave a Comment