Demo

उत्तराखंड के पटेलनगर में एक महिला ने अपनी भाभी सहित चार लोगों पर उसकी दो दिन की नवजात बेटी को बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला, शीला निवासी बंजारावाला, ने कोर्ट के आदेश पर तीन महिलाओं सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।महिला के अनुसार, वह 2017 से दीपक नामक व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी।

इस दौरान वह गर्भवती हो गई और 25 नवंबर 2023 को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में उसने एक बेटी को जन्म दिया। 27 नवंबर 2023 को उसकी भाभी मोनिका, अपनी एक महिला मित्र पायल बंसल के साथ अस्पताल आई और उसे डिस्चार्ज करवाकर होटल रायल क्राउन में ले गई।आरोप है कि वहां, मोनिका ने जितेंद्र कुमार और उनकी पत्नी रिंकी को होटल में बुलाकर उसकी नवजात बेटी को बेच दिया। साथ ही धमकी दी कि यदि वह पुलिस के पास शिकायत करेगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

महिला का कहना है कि उसने 10 मई 2024 को दीपक से हिन्दू रीति-रिवाज से शादी की, जिसमें उसके भाई-भाभी को छोड़कर अन्य सभी शामिल हुए थे।इस मामले में महिला ने सात जून को जौलीग्रांट पुलिस चौकी और डोईवाला कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

यह भी पढें- विश्व धरोहर में शामिल होंगे उत्तराखंड के पंच बदरी और पंच केदार, राज्य की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक मान्यता

अंततः कोर्ट के आदेश पर पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने मोनिका रावत, पायल बंसल, जितेंद्र कुमार और रिंकी राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Share.
Leave A Reply