Demo

प्रदेश में शराब के ठेकों पर एक बेतहाशा छापेमारी से ठेका संचालकों के बीच हड़कंप मच गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर प्रशासन और आबकारी विभाग की टीम ने मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों में 100 से अधिक शराब की दुकानों पर एक समन्वित छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान के तहत पिथोरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, बागेश्वर, ऊधम सिंह नगर, चंपावत, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी गढ़वाल जनपदों में छापेमारी की गई।

सीएम धामी को लंबे समय से शराब की दुकानों पर ओवररेटिंग और शराब की तस्करी की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीएम धामी ने प्रशासन और आबकारी विभाग को निर्देशित किया कि इस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।

छापेमारी के दौरान यदि ओवररेटिंग की पुष्टि होती है और स्टॉक तथा बिक्री रजिस्टर ठीक से मेंटेन नहीं पाए जाते, तो संबंधित दुकानों को सीज किया जाए। सीएम धामी ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश में ओवररेटिंग और शराब की तस्करी को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा और समय-समय पर ऐसे अभियानों को जारी रखने और तस्करी के मामलों में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में भू-कानून के उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई, धामी सरकार लाएगी नए प्रावधान

Share.
Leave A Reply