Demo

Uttarakhand से आज की बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि रामनगर में एक युवक की हत्या से सनसनी फैल गई। बता दे की कोतवाली की Khatadi Police Station के पीछे मकान में एक युवक की हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में दहशत है। साथ ही वही जिसके बाद मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे लिया। पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाया गया। वहीं, Police घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

बता दे की 26 वर्षीय Bhaskar Pandey पुत्र स्व. Dinesh Chand Pandey सेमलखलिया का रहने वाला था। सोमवार सुबह Police को Khatadi Police Station के पीछे मकान में युवक का शव होने की सूचना मिली। Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। Police के अनुसार हत्या में 4 लोग शामिल है, जिनकी तलाश जारी है।

साथ ही वही खबर के अनुसार कहा जा रहा है कि हत्या से पूर्व सभी लोगो ने साथ बैठकर शराब पी थी। आपस में किसी बात पर झगड़ा होने पर बाकी के 4 युवकों ने इस युवक की हत्या कर दी। सूचना के मुताबिक बताया जा रहा है की युवक ICICI Bank में काम करता था। वही, Kotwal Arun Kumar Saini ने बताया हत्या आपसी विवाद में हुई है। हालांकि, Police अभी जांच पड़ताल कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करेगी।

Share.
Leave A Reply