देहरादून से तीन प्रतिभाशाली क्रिकेटरों—युवराज चौधरी, सौरभ रावत, और संस्कार रावत—को मुंबई इंडियंस ने आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए ट्रायल में भाग लेने का अवसर प्रदान किया है। यह ट्रायल 26 और 27 सितंबर को मुंबई में आयोजित होगा। उत्तराखंड प्रीमियर लीग (UPL) में शानदार प्रदर्शन करने के बाद, इन खिलाड़ियों को मुंबई इंडियंस की चयन समिति ने ट्रायल के लिए आमंत्रित किया है। अगर ये खिलाड़ी ट्रायल में सफल होते हैं, तो उन्हें अगले साल होने वाले IPL के सत्र में खेलने का मौका मिल सकता है।उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (CAU) ने हाल ही में 15 से 22 सितंबर के बीच देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में UPL के पहले संस्करण का सफल आयोजन किया। इस टूर्नामेंट में पुरुषों की पांच और महिलाओं की तीन टीमें शामिल हुईं, जिसमें प्रदेश के जूनियर, सीनियर और अनकैप्ड खिलाड़ी भाग ले रहे थे। पुरुषों का फाइनल ऊधमसिंह नगर इंडियंस ने जीता, जबकि महिलाओं का फाइनल मसूरी थंडर्स ने अपने नाम किया।
युवराज चौधरी: टूर्नामेंट के हीरो
हरफनमौला खिलाड़ी युवराज चौधरी ने UPL में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने ऊधमसिंह नगर इंडियंस टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 5 मैचों में 322 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतक और फाइनल में 49 गेंदों पर खेली गई 103 रनों की अद्भुत पारी शामिल है। इस पारी ने उनकी टीम को विजेता बनने में अहम योगदान दिया। युवराज ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए लगभग आधा दर्जन विकेट चटकाए।
संस्कार रावत: टीम को संकट से निकालने वाले खिलाड़ी
बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर संस्कार रावत, जो पहले उत्तराखंड की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे हैं, ने देहरादून वारियर्स टीम से खेलते हुए 4 मैचों में 191 रन बनाए। उन्होंने टूर्नामेंट में कई बार अपनी टीम को मुश्किल परिस्थितियों से बाहर निकाला। संस्कार ने 2 अर्धशतक, 13 छक्के और 4 चौके लगाकर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया।
सौरभ रावत: अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज
हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज सौरभ रावत, जिन्होंने पहले उड़ीसा के लिए रणजी ट्रॉफी खेली है, ने UPL में 4 मैचों में 149 रन बनाए। सौरभ ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में नाबाद 97 रन की पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा। वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दोहरा शतक भी लगाया है।
IPL में चयन की उम्मीद
मुंबई इंडियंस का यह ट्रायल इन खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा अवसर है। UPL में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद, यदि वे इस ट्रायल में सफल होते हैं, तो IPL 2024 में उनके खेलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। CAU के अध्यक्ष गिरीश गोयल और सचिव महिम वर्मा ने इन खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
यह भी पढें- उत्तराखंड के घर की रसोई के दामों में उछाल, बजट उछला