रुड़की: पंजाब में तैनात जीआरपी (गवर्नमेंट रेलवे पुलिस) के एक जवान पर आरोप है कि उसने मंगनी के बाद अपनी मंगेतर के साथ जबरन संबंध बनाए और फिर शादी से इनकार कर दिया। पीड़िता, जो बीएड की छात्रा है, ने गंगनहर कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामला तब शुरू हुआ जब युवती एक सत्संग में भाग लेने के लिए जालंधर गई थी, जहां उसके किसी परिजन के गुम हो जाने पर उसने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। वहीं तैनात जवान ने उसका मोबाइल नंबर लेकर उससे संपर्क बढ़ाया और दोनों के बीच प्रेम संबंध स्थापित हो गए। पीड़िता के अनुसार, जवान ने रुड़की आकर एक होटल में उससे शारीरिक संबंध बनाए और बाद में शादी का वादा किया। जून माह में दोनों की मंगनी भी हुई, जिसके बाद युवती ने मंगनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दीं। तस्वीरें देखने के बाद एक अन्य महिला ने युवती से संपर्क किया और बताया कि जीआरपी जवान उससे भी प्रेम करता है और जल्द ही कोर्ट मैरिज करने की योजना बना रहा है। इस बात को लेकर मंगेतर और युवती के बीच तकरार हुई। आरोप है कि कुछ दिन पहले जवान युवती को अपने घर ले गया और उसे दस दिन तक बंधक बनाकर रखा। जब युवती के परिजनों ने दबाव डाला, तो जवान उसे लेकर रुड़की वापस आया और यहां आकर रिश्ता तोड़ दिया। पीड़िता ने पुलिस से जवान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, जिसमें शादी से पहले संबंध बनाने, धोखाधड़ी, और दूसरी महिला से विवाह की तैयारी के आरोप शामिल हैं। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
यह भी पढें- देहरादून: लावारिस गोवंश छोड़ने या ईयर टैगिंग हटाने पर 10 हजार रुपये जुर्माने का प्रस्ताव