मेरठ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति और देवर के साथ मिलकर अपने पूर्व प्रेमी की हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला और उसके पति ने मृतक के शव को बोरे में भरकर गंगनहर में फेंक दिया था। हालांकि, शव की तलाश अभी जारी है।पुलिस के अनुसार, शादाब नामक युवक 22 अगस्त से लापता था, जिसके बाद उसके परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि गायब होने से पहले शादाब की आखिरी बातचीत उसकी पूर्व प्रेमिका मरजीना से हुई थी।
गला घोंटकर की हत्या, शव को गंगनहर में फेंका
पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद मरजीना ने शुरुआत में पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन कड़ी पूछताछ के बाद उसने सच उगल दिया। उसने बताया कि शादाब से उसके शादी से पहले संबंध थे और शादी के बाद भी शादाब उसे फोन करता रहता था। मरजीना ने यह बात अपने पति अफजाल को बताई, जिसके बाद दोनों ने शादाब को ठिकाने लगाने की योजना बनाई। घटना के दिन, मरजीना ने शादाब को अपने घर बुलाया और पति व देवर के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को बोरे में भरकर गंगनहर में फेंक दिया गया।
पुलिस को मिला मोबाइल और चप्पल, शव की तलाश जारी
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक शादाब का मोबाइल फोन और उसकी दायीं चप्पल बरामद कर ली है, लेकिन अब तक शव का पता नहीं चल पाया है। पुलिस गंगनहर में शव की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़ें – उत्तराखंड के हल्द्वानी में 5 साल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला, बड़े नेता के बेटे पर गंभीर आरोप