Doon Prime News
uttarakhand

उत्तराखंड में नहीं थम रहा हादसों का दौर, 14 महीने के अंदर 1138 लोग गवां चुके अपनी जान, वहीं 1922 लोग हुए घायल

बस

उत्तराखंड में आए दिन प्राकृतिक और अप्राकृतिक दोनों तरह की घटनाएं घटती रहती हैं। और यहां अगर सड़क हादसों की बात करें तो वह कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। सड़कों की हालत में सुधार होने के बावजूद भी हादसों में इजाफा होता ही जा रहा है। जी हां बता दे कि उत्तराखंड में बीते 14 महीनों में 1138 लोग सड़क हादसों में अपनी जान गवां चुके हैं।यानी 80 से ज्यादा लोगों की प्रतिदिन एक्सीडेंट में मौत हो रही है। इस समय अवधि में 1922 हाथों में से 1558 लोग घायल भी हो गए। वहीं वर्ष 2021 में 1405 हादसों में 820 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि अधिकांश हादसों की वजह ओवर स्पीड बताई गई है।

हादसे से सिर्फ पहाड़ी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि मैदानी क्षेत्रों में भी हो रहे हैं। यदि साल 2020 में कुल हादसों की बात की जाए तो इनकी संख्या 1041 है जिसमें 674 लोगों की मौत हुई है।वहीं ओवर स्पीड के चलते 671 हादसे हुए और 430 लोगों की मौत हुई है। वर्ष 2021 में कुल 1405 हादसे हुए हैं जिसमें 820 लोगों की मौत हुई है।

आपको बता दें कि इसमें 1079 यानी 77 फीसदी हादसे ओवरस्पीड की वजह से हुए हैं, जिसमें 582 लोगों की मौत हुई है। इस साल अप्रैल महीने तक 517 सड़क हादसों में 318 लोगों की मौत हो चुकी है। बढ़ते सड़क हादसे चिंता का कारण बनते जा रहे हैं।परिवहन विभाग चेकिंग का दावा तो करता है लेकिन दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में विभाग की कार्रवाई नाकाफी है। पहाड़ी क्षेत्रों में वाहनों में ओवरलोडिंग भी बड़े हादसों का कारण है।

यह भी पढ़े –अंबेडकरनगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म पीड़िता किशोरी ने घर में फांसी लगाकर की अताम्हात्या ।


पिछले छह साल में हुए सड़क हादसे
वर्ष कुल हादसे मृतक घायल
2016 1591 962 1735
2017 1603 942 1631
2018 1468 1047 1571
2019 1353 866 1459
2020 1441 674 854
2021 1405 820 1091
2022 517 318 467

Related posts

यहाँ हुआ दर्दनाक हादसा, ईटो से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर एक मकान के ऊपर जा गिरा।

doonprimenews

Dehradun Breaking- देहरादून में यहां बिना परीक्षण के बेचे जा रहे थे चिकन और मटन, हाईकोर्ट ने किया सख्त नोटिस जारी

doonprimenews

जौनसार बावर जनजाति क्षेत्र में पांच दिवसीय जौनसारी दिवाली का उत्सव हुआ शुरू,होला जलाकर पर्व की हुई शुरुआत

doonprimenews

Leave a Comment