Doon Prime News
uttarakhand

जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाला फरार अभियुक्त गिरफ्तार।

उत्तराखंड में रोज एक ना एक धोखाधड़ी का मामला सामने आ ही जाता है। जिसमें लोग कई अन्य तरीके से लोगों को शिकार बनाते हैं, तो इसी बीच देहरादून से एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी कर जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर लाखों रुपए हड़पने वाला वर्ष 2020 से फरार अभियुक्त गिरफ्तार हो गया।

हाजी मोहम्मद अली पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी ग्राम जमालपुर थाना सेलाकुई देहरादून के द्वारा वर्ष 2020 में थाना प्रेमनगर पर लिखित सूचना दी गई कि मोहम्मद अमजद आदि प्रतिवादी गणों द्वारा वादी को झाझरा में जमीन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी से उनसे 33 लाख 50,000 रुपए हड़प लेने संबंधी लिखित शिकायत के आधार पर मु०अ० सं० 183/2020 धारा 420,406,120 बी भादवि बनाम मोहम्मद अमजद आदि पंजीकृत किया गया था, दौरान विवेचना दिनांक 20.08.2021 को मो०अमजद को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है, मुकदमा उपरोक्त में लगातार फरार चल रहे अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा थाना स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा से संबंधित एक अन्य अभियुक्त विकास उर्फ विक्की शर्मा  को अंतर्गत धारा 420,406,120 बी भादवि के तहत लआई अपार्टमेंट रायपुर से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त

विकास शर्मा उर्फ विक्की शर्मा पुत्र श्री सुरेश कुमार शर्मा निवासी सुभाषगढ़, थाना पथरी जिला हरिद्वार, वर्तमान पता लवाई अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 704 नियर लालपुर तिराहा रायपुर देहरादून उम्र 38 वर्ष

यह भी पढ़े- उत्तराखंड ने रचा इतिहास, Ritu Khanduri बनी पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष

पुलिस टीम

Si दीपक धारीवाल प्रभारी चौकी झाझरा, थाना प्रेमनगर

कांस्टेबल नीरज, अमित, कवि

Related posts

उत्तराखंड मे बारिश और बर्फबारी का सिलसिला अभी तक जारी

doonprimenews

Earthquake News Today: राजधानी देहरादून के साथ ही कई शहरों में लोगों ने किया भूकंप महसूस

doonprimenews

Chardham Yatra 2023:पहली बार यात्रा मार्गों पर लगाए जाएंगे 50हेल्थ एटीएम,कुछ मिनटों में ही हो जाएगी 70तरह की जांच

doonprimenews

Leave a Comment