Demo

आज की बड़ी खबर प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों को जल्द ही मिलने वाले है 339 डॉक्टर उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी कर दी है.

बोर्ड ने महिला क्षैतिज आरक्षण के कारण रोका हुआ था रिजल्ट. चयन बोर्ड 339 पदों पर अभ्यर्थियों का ले चुका का है साक्षात्कार

हाईकोर्ट की तरफ से महिला क्षैतिज आरक्षण पर रोक लगाने से बोर्ड ने रोकी थी नियुक्तियां ,वहीं परिवहन विभाग से भी अच्छी खबर सुनने को मिल रही हैँ मृतक आश्रितों को रोडवेज में आउटसोर्सिंग से मिलेगी नोकरी.

यह भी पढ़े – अगर आपके पास है खुद की जमीन तो आप भी घर बैठे कमा सकते है मोटी कमाई, SBI और कई प्राइवेट बैंक आपको देते है यह मौका

2017 से 2022 के मृतक आश्रितों को दी जाएँगी नोकरियां, मार्च 2017 के बाद से ही रोडवेज में मृतक आश्रितों को नोकरी देने पर लगाई गई थी रोक, सांतवां वेतनमान लागू होने के बाद लगी थी रोक.

Share.
Leave A Reply