Doon Prime News
uttarakhand

शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में बोले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, पिछले वर्ष यात्रा ऐतिहासिक रही,इस साल भी रिकॉर्ड तोड़ेगी यात्रा

खबर उतराखंड से जहाँ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पिछले वर्ष चारधाम यात्रा ऐतिहासिक रही। इस बार भी यात्रा रिकार्ड तोड़ होगी। सरकार यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए सभी तरह के इंतजाम करेगी। इसकी तैयारियां चल रही हैं।मुख्यमंत्री शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले साल गंगोत्री, यमुनोत्री, बदरीनाथ और यमुनोत्री की यात्रा ऐतिहासिक रही।

गौरतलब है की यात्रा दो साल बाद शुरू हुई थी। तब कुछ चुनौतियां थीं। कुछ काम होने थे। हमने इन्हें पूरा करने के लिए काफी प्रयास किए। तब पूरे देश से चारधाम यात्रा पर रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु आए। इस साल की यात्रा के लिए हम तैयारी कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि यात्रा पर आने वाले यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

यह भी पढ़े –*iPhone 11 Discount- अगर आप भी बना रहे हैं फोन खरीदने का प्लान तो जल्द करें फ्लिपकार्ट के दर्शन, काफी कम दाम में मिल रहा है iPhone 11*

साथ ही उनकी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में हम काम कर रहे हैं। हमें यात्रियों को सुरक्षा भी देनी है और उनकी सुविधाओं का प्रबंधन भी करना है। सीएम ने कहा कि भगवान बदरीनाथ के आशीर्वाद से इस साल भी चारधाम यात्रा पर रिकार्ड तोड़ यात्री आएंगे।

Related posts

अलीगढ़ और अमरोहा से पिरान कलियर उर्स में शामिल होने आए 3 जायरीनों की बानवदर्रे में डूबने से मौत

doonprimenews

उधमसिंह नगर के किच्छा जिले में श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी, पाँच की मौत, 15 लोग घायल।

doonprimenews

उत्तराखंड के ऋषिकेश के छिद्दरवाला में तेज रफ्तार से आ रही कार ने माँ बेटे को रौंदा, माँ बेटे की मौके पर ही मौत

doonprimenews

Leave a Comment