Demo

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसटीएफ ने 78 लाख रुपये की कीमत की स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजय आहुजा बताया जा रहा है, जो पहले विक्रम चालक के रूप में काम करता था। लेकिन, कम समय में अधिक पैसे कमाने के लालच में वह नशे की तस्करी के धंधे में उतर आया।एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने जानकारी दी कि एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि संजय बरेली से स्मैक लाकर डोईवाला और रायपुर के इलाकों में बेचता है। इस सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने डोईवाला क्षेत्र में जाल बिछाया और संजय आहुजा को 263 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। इस स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 78 लाख रुपये आंकी गई है।संजय आहुजा पहले विक्रम चलाकर अपना जीवन यापन करता था, लेकिन जल्दी अमीर बनने की चाहत ने उसे नशे के कारोबार में धकेल दिया। वह अपने भांजे के साथ मिलकर बरेली से स्मैक लाकर देहरादून में सप्लाई करता था। कुछ दिनों पहले ही एसटीएफ ने एक अन्य कार्रवाई में डेढ़ किलो स्मैक के साथ दो अन्य तस्करों को भी पकड़ा था।एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि एसटीएफ की टीम ने इस साल अब तक तस्करों से छह किलो से अधिक स्मैक और 19 किलो चरस बरामद की है। इस मामले में और भी तस्करों की गिरफ्तारी की उम्मीद है, और एसटीएफ की जांच जारी है।

यह भी पढें- कार्बेट टाइगर सफारी मामला में सीबीआई ने पूर्व वन मंत्री हरक सिंह रावत से की पूछताछ, दो घंटे चली पूछताछ में उठाए कई सवाल

Share.
Leave A Reply