Demo

मुखानी थाना क्षेत्र:हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां एक आठ साल की बच्ची के साथ दुकानदार ने छेड़खानी की। घटना उस वक्त हुई जब बच्ची और उसकी सहेलियां स्कूल से लौटते समय एक जनरल स्टोर में खाने की चीज़ें लेने पहुंची थीं।घटना के अनुसार, दुकानदार, जो एक सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त है और जनरल स्टोर चलाता है, ने बच्ची के गाल खींचे और फिर उसे अंदर बुलाकर छेड़खानी शुरू कर दी। जब बच्ची समय पर बाहर नहीं आई, तो उसकी सहेलियों ने अंदर जाकर उसे बाहर निकाला। घर पहुंचने पर बच्ची ने अपने परिवार को घटना के बारे में बताया।पुलिस कार्रवाई:घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोग मुखानी थाने पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकानदार गोपाल सिंह के खिलाफ पाक्सो और छेड़खानी की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। एक सीसीटीवी फुटेज में गोपाल सिंह को बच्ची के गाल खींचते हुए देखा गया है।हल्द्वानी में बढ़ रहे नाबालिगों संग अपराध:हल्द्वानी में नाबालिगों के साथ हो रहे अपराधों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जून में बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की दो छात्राओं को दूसरे समुदाय के युवक ने बहलाकर ले जाने की घटना सामने आई थी। वहीं, पिछले रविवार को 16 वर्षीय छात्रा के साथ टेंपो चालक नदीम ने दुष्कर्म किया था।

यह भी पढें- Haldwani केलाखेड़ा में वन विभाग पर हमलाः वन तस्करों ने वनकर्मियों को बनाया बंधक

अब शनिवार को इस नई घटना ने शहर में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है और वे सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही दोषियों को सजा दिलाने की बात कही है।

Share.
Leave A Reply