उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। सीएम धामी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ, समृद्ध और सफल जीवन की कामना की। उन्होंने कहा, “प्रदेश के सवा करोड़ निवासियों की ओर से मैं भगवान महादेव से आपके दीर्घायु और यशस्वी जीवन की प्रार्थना करता हूं। आपके नेतृत्व में देश निरंतर विकास के नए आयाम छूता रहे।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा, “आपकी दूरदर्शी नीतियों और निर्णायक नेतृत्व ने वैश्विक मंच पर भारत का गौरव बढ़ाया है। जनकल्याणकारी योजनाओं और अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की आपकी प्रतिबद्धता ने राष्ट्र को एक नई दिशा दी है। देश की मातृशक्ति, सैन्यशक्ति, युवाशक्ति और किसानों के सशक्तिकरण के लिए आपके प्रयास आज ‘विकसित भारत’ के संकल्प को साकार कर रहे हैं।” धामी ने अपने संदेश में प्रधानमंत्री को मां भारती के गौरव का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। उन्होंने बाबा केदार से प्रार्थना की कि प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाता रहे।इस अवसर पर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में भी विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। बदरीनाथ धाम में रावल, आचार्य और वेदपाठियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नाम से गोत्र पूजा की गई। बीकेटीसी (बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी कि केदारनाथ धाम में प्रधानमंत्री के नाम पर रुद्राभिषेक और षोडशोपचार पूजा संपन्न की गई, जिसमें उनके दीर्घायु और सुखमय जीवन की कामना की गई।
Related Posts
Add A Comment