रुद्रपुर: बच्चियों को पढ़ाने के बहाने गंदी वीडियो दिखाकर अश्लील हरकतें करने के आरोपी मौलवी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मौलवी गलत हरकतें करने के बाद बच्चियों को जादू से उनके पिता को मारने की धमकी देता था।
एक गांव की रहने वाली महिला ने ग्राम मलसी स्थित मस्जिद के मौलवी शब्बीर रजा निवासी ग्राम डांग थाना जहानाबाद पीलीभीत के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया था। महिला का कहना था कि शब्बीर रजा ने मस्जिद में ही एक कमरे के अंदर अस्थायी मदरसा बना रखा था।
इसमें वह बच्चों को दीनी तालीम देता था।महिला ने बताया कि उनकी आठ साल की बेटी भी अन्य बच्चों के साथ मदरसे में पढ़ती थी। कुछ दिनों से बेटी मदरसे से घर आने के बाद गुमसुम हो जाती थी। 16 अगस्त को उन्होंने बेटी के साथ ही मदरसे में ही पढ़ने वाली अन्य लड़कियों से पूछताछ की थी।इस पर बेटी ने बताया कि मौलवी बड़े बच्चों के जाने के बाद उसे और चार अन्य छोटी लड़कियों को अपने कमरे में ले जाकर मोबाइल में गंदी वीडियो दिखाने के साथ ही गलत हरकतें करता था। घर पर बताने पर वह जादू से पिता को मारने की धमकी देता था।
यह भी पढ़ें:रुद्रपुर: नर्स पर हुए अत्याचार के खिलाफ जनसैलाब, सीएम धामी से CBI जांच की मांग”
मौलवी के डर की वजह से बच्चों ने उसकी हरकतों के बारे में नहीं बताया था। पुलिस ने केस दर्ज कर मौलवी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। एसएचओ मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि अभियुक्त शब्बीर रजा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।