देहरादून: ऋषिकेश में एक सितंबर को शराब माफिया से जुड़े पुराने हिस्ट्रीशीटर सुनील गंजे द्वारा एक यूट्यूबर की पिटाई की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई है। घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई जा रही है, जो लंबे समय से बंद थी। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर निगरानी रखने और उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी जुटाने के उद्देश्य से सभी थानों को उनके सत्यापन के आदेश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर वे अपराधी होते हैं, जिनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड होता है या जो समाज के लिए खतरा माने जाते हैं। समय-समय पर इन्हें थाने बुलाकर उनकी गतिविधियों का आकलन किया जाता है।
सुनील गंजे की पिटाई के बाद पुलिस का एक्शन
एक सितंबर को सुनील गंजे द्वारा एक यूट्यूबर की पिटाई के बाद जनपद पुलिस द्वारा सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराने के निर्देश दिए गए। बुधवार और गुरुवार को जनपद के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों की परेड कराई गई, जिसमें उनकी गतिविधियों की जानकारी जुटाई गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सभी हिस्ट्रीशीटरों की नियमित निगरानी और भौतिक सत्यापन आवश्यक है। इसके तहत जनपद नगर और देहात के सभी थानों में हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर परेड कराई गई और उन्हें चेतावनी दी गई कि अगर किसी भी प्रकार के अपराध में वे शामिल पाए गए तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सभी हिस्ट्रीशीटरों के फोटोग्राफ और निवास स्थान से संबंधित जानकारी दर्ज की गई है। हल्का प्रभारी और बीट कर्मचारी को निर्देश दिए गए हैं कि वे हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर नियमित रूप से नजर रखें।
यह भी पढ़ें – साइबर फ्रॉड का नया हथकंडा: देहरादून में युवक को 63 घंटे तक लूटा, लाखों की ठगी का मामला सामने आया।