आज सुबह ऋषिकेश में दिल्ली से आए पांच दोस्तों के साथ एक दुखद घटना घटी। वे सभी शिवपुरी में गंगा नदी के किनारे घूमने और नहाने गए थे। इस दौरान आकाश (23) पुत्र इंदरपाल और संदीप (23) पुत्र गणेश, दोनों निवासी दिल्ली, अचानक गंगा के तेज बहाव में फंस गए और देखते ही देखते नदी में बह गए।घटना के वक्त उनके साथ मौजूद अन्य दोस्तों में सचिन पुत्र राम तीरथ, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद और महेश पुत्र डाल चंद, जो सभी दिल्ली के निवासी हैं, ने तुरंत पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल) को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवकों की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया।हालांकि कई घंटों की तलाश के बावजूद अब तक युवकों का कोई सुराग नहीं मिला है। तेज बहाव और कठिन हालातों के चलते सर्च ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है, लेकिन एसडीआरएफ की टीम लगातार युवकों को खोजने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ें – रामनगर अस्पताल में आईआरबी भर्ती अभ्यर्थियों का हंगामा: महिला स्टाफ के साथ मारपीट, तीन घायल