Demo

रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र के रायपुर इलाके में स्थित एटेरो कंपनी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आग लगते ही गोदाम में मौजूद कर्मचारियों ने उसे बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें भगवानपुर, रुड़की, मंगलौर और लक्सर से तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं।

इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में मदद की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

यह भी पढें- उत्तराखंड की हल्द्वानी जेल में कैदी की मौत, दुष्कर्म के मामले में था बंद

कंपनी में इलेक्ट्रॉनिक सामान का निर्माण होता है, जिससे आग और भी तेज़ी से फैल गई।

Share.
Leave A Reply