Doon Prime News
uttarakhand

प्रकृति पथ साइकिल यात्रा आज पहुंची देहरादून, अभिनेत्री दिया मिर्जा समेत बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद, किया पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी का स्वागत

इस समय की बड़ी खबर उत्तराखंड से है।पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी के नेतृत्व में दो अक्तूबर को मुंबई से शुरू हुई प्रगति से प्रकृति पथ साइकिल यात्रा बुधवार को देहरादून पहुंची।जी हाँ,प्रकृति के लिए लोगों को एक साथ जोड़ने के सामूहिक प्रयास के तहत आयोजित इस यात्रा ने सात राज्यों से होते हुए करीब 2200 किमी का सफर तय किया।


आपको बता दें की नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर यात्रा देहरादून पहुंची। साइकिल यात्रियों का उत्साह बढ़ाने के लिए इस विशेष अवसर पर अभिनेत्री दिया मिर्जा भी पहुंची। उनके यहां पहुंचते ही फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दिया मिर्जा ने साइकिल यात्रा को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब प्रोमट किया।

यह भी पढ़े –Earthquake :रुद्रपुर में भूकंप के झटके हुए महसूस तो जान बचाने के लिए बाहर की ओर दौड़ी युवती,दूसरी मंज़िल से गिरी*


वहीं यात्रा के अनुभवों को लोगों तक पहुंचाने के लिए अभिनेत्री ने बीच-बीच में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी का साक्षात्कार भी लिया। यात्रा के समापन पर सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में विभिन्न संगठनों और लोगों की ओर से यात्रियों का स्वागत किया।डॉ. जोशी ने यात्रा अनुभवों को साझा किया ।साइकिल यात्रा का स्वागत करने के लिए यहां महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में पहुंची।साइकिल यात्रियों का उत्साह बढ़ाने पहुंचीं अभिनेत्री दिया मिर्जा के साथ फोटो खींचवाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।

Related posts

मंहगाई के बौझ के बाद अब लोगो को लगेगा करंट, 1 सितंबर से 15%बढ़ने वाला है बिजली बिल

doonprimenews

सुर्खियों में रहे कैश की लूट प्रकरण का मास्टरमाइंड आया गिरफ्त में, डकैती की घटना में शामिल 20,000/- रूपये का ईनामी दबोचा

doonprimenews

Uttarakhand news- Uttarakhand में यहाँ हुआ बहुत बड़ा सड़क हादसा, डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा वाहन

doonprimenews

Leave a Comment