Doon Prime News
uttarakhand

Pauri Garhwal: पौड़ी में यहां नाबालिग लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर पकड़ लिए अभियुक्त

दुष्कर्म

दिनांक 18.07.2021 को एक स्थानीय निवासी धुमाकोट जनपद पौडी गढ़वाल ने थाना धुमाकोट में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि गांव के दो लड़के अनिल एवं आशीष ने उनके घर में घुसकर मौके का फायदा उठाकर उनकी नाबालिक पुत्री के साथ दुष्कर्म किया है।

प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना धुमाकोट में मु0अ0सं0-16/2022, धारा-376/506/120 (बी) भादवि, 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम अनिल एवं आशीष पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, यशवन्त सिंह चौहान द्वारा महिला सम्बन्धी अपराध पर त्वरित कार्यवाही कर अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष धुमाकोट को निर्देशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी एवं पुलिस उपाधीक्षक गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

वही, गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी सुरागरसी कर दिनांक 18.07.2022 को अभियोग उपरोक्त के अभियुक्त अनिल एवं आशीष को धुमाकोट तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

यह भी पढ़े- बड़ी खबर- यहाँ एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा फांसी लगा कर ली गई आत्महत्या

पंजीकृत अभियोगः-

  1. मु0अ0सं0-16/2022, धारा-376/506/120 (बी) भादवि, 3/4 पोक्सो अधिनियम बनाम अनिल एवं आशीष।
    अभियुक्तों का नाम पताः-
  2. आशीष सुंद्रियाल पुत्र राम बिहारी सुंद्रियाल निवासी- ग्राम-डूंगरी।
  3. अनिल कुमार उर्फ धनी पुत्र रेवाधर, निवासी- ग्राम-डूंगरी।
    पुलिस टीमः-
  4. उपनिरीक्षक आर.के जयाडा
  5. महिला उपनिरीक्षक रीना वर्मा
  6. आरक्षी 282 ना0पु0 मुकेश चंद
  7. आरक्षी 420 ना0पु0 दीपक चंद
  8. आरक्षी 215 ना0पु0 मुकेश
  9. आरक्षी संजय तोमर

Related posts

बाइक सवार बदमाशों द्वारा सिपाही पर चलाई गई गोलियां, घायल सिपाही को अस्पताल में कराया गया भर्ती

doonprimenews

Chardham Yatra :केदारनाथ और बदरीनाथ में वीआईपी श्रद्धालुओं से अबतक 24 लाख रूपये कमा चुकी बीकेटीसी, मुख्यमंत्री धामी, अक्षय कुमार, कंगना रनौत समेत कई VIP ने किए दर्शन

doonprimenews

बड़ी खबर: अब प्रदूषण से होगा बचाव, अमरनाथ यात्रियों के लिए सौर ऊर्जा से बनेगा लंगर।

doonprimenews

Leave a Comment