Doon Prime News
uttarakhand

ठंडक के साथ शुरू हुआ नया साल,बद्रीनाथ -हेमकुंड साहिब में हुई बर्फबारी तो वहीं ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में जारी किया शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

बड़ी खबर जहाँ नए साल की शुरुआत ही ठंडक के साथ हुई।उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में ठंड लोगों की और कड़ी परीक्षा ले सकती है। मौसम विभाग ने यहां 24 घंटे में प्रचंड शीतलहर की संभावना जताई है। इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

ऊधमसिंह नगर के पंतनगर में रविवार को अधिकतम तापमान 13.3 डिग्री पहुंच गया जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री रहा।वहीं मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 11.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक दोनों जिलों में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने अपील की है कि इन दोनों जिलों में ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।

आपको बता दें की चमोली जनपद में साल का पहला दिन ठंडक भरा रहा। दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब सहित रुद्रनाथ, फूलों की घाटी, गौरसों बुग्याल के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जबकि निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। वहीं औली में बर्फबारी न होने से पर्यटक मायूस रहे।

बदरीनाथ- अधिकतम 7 डिग्री, न्यूनतम -माइनस 4 डिग्री

यह भी पढ़े -*तैयार है इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर,2023में करेंगे शानदार वापसी,जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर आईपीएल में मचायेंगे कहर

औली- अधिकतम- 9 डिग्री, न्यूनतम माइनस दो डिग्री

जोशीमठ-अधिकतम 13 डिग्री, न्यूनतम माइनस 2 डिग्री

गोपेश्वर- अधिकतम 15 डिग्री, न्यूनतम 8 डिग्री

Related posts

हार की बौखलाहट से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की आप प्रत्याशी के कार्यालय में गुंडागर्दी;नवीन पिरशाली

doonprimenews

बड़ी खबर- देहरादून थाना बसंत बिहार की पुलिस द्वारा किया गया Spa सैंटरो का चालान।

doonprimenews

Uttarakhand Electricity Bill News- ऊर्जा निगम की ओर से वित्तीय वर्ष के टैरिफ को लेकर करीब 3 सप्ताह से कसरत थी जारी, अब उत्तराखंड में बिजली उपभोक्ताओं की जेब होगी ढीली

doonprimenews

Leave a Comment