Doon Prime News
nainital

हलद्वानी में भारी बारिश के चलते 2 राजमार्ग सहित 22 रास्ते किए गए बंद

रस्ते बंद

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बीते 24 घंटे में हुई बारिश की वजह से नैनीताल जिले में दो राजमार्ग सहित 22 रास्तों को बंद कर दिया गया है। सरकारी मिशनरी जेसीबी से उन रास्तों को खोलने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा गोला नदी, कोसी नदी और नंधौर नदी में भी पानी पहले से ज्यादा। है। बीते 24 घंटे में हल्द्वानी में 60 मिलीमीटर और कालाढूंगी में 65 किलोमीटर सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार दो राजमार्ग सहित 22 आंतरिक मार्ग बंद कर दिए गए हैं, जिनमें निर्माण खंड, राम नगर, अस्थाई खंड भवाली, निर्माण खंड नैनीताल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना कठगोदाम और प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना जोड़ी कोर्ट के कई आंतरिक मार्ग बंद कर दिए गए हैं। मुख्य रूप से पटलोट डालकन्या मार्ग रामनगर से तल्लीसेठी मार्ग भोर्सा, पिनरों मार्ग, सुनकोट मोटर मार्ग, भुजीयाघाट, सूर्यागांव, बेल, बसानी मार्ग सहित कई मार्ग बंद किए गए हैं।

यह भी पढ़े – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी 20 मैच के लिए मोहाली पहुंची टीम इंडिया, पत्नी संजना गणेशन संग मोहाली पहुंचे बुमराह

कालाढूंगी के घटगड़ के पास मलवा आने से मार्ग अवरुद्ध है।
मंगोली से कालाढूंगी जाने वाले मार्ग पर भारी बारिश होने के कारण मलवा सड़क पर आ गया। इसलिए मार्ग को बंद किया गया है। जनता से अपील की गई है कि सावधानी बरतें तथा अनावश्यक यात्रा करने से बचें।

Related posts

गौला पुल पर छोटे वाहनों की आवाजाही शुरू, आपदा में पुल हुआ था क्षतिग्रस्त

doonprimenews

सस्ते गल्ले की दुकानों में अब फ्री में मिलेंगे थैले,बीजेपी सरकार लाई ये स्कीम,जानिए इसका कारण

doonprimenews

Uttarakhand : बनभूलपुरा उपद्रव में शामिल एक और आरोपी अयाज अहमद के घर की कुर्की, तीन घंटे तक चली कार्रवाई, गैस सिलिंडर….चप्पल तक ले गई पुलिस

doonprimenews

Leave a Comment