Doon Prime News
nainital

हल्द्वानी: त्योहारी सीजन में प्याज ने निकाले आंसू, टमाटर भी हुआ लाल

हल्द्वानी: त्योहारी सीजन में प्याज ने निकाले आंसू, टमाटर भी हुआ लाल

हल्द्वानी: लगातार बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों के चलते महंगाई अपने चरम पर है. पेट्रोलियम पदार्थ के साथ-साथ लगातार खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों ने लोगों की रसोई का बजट बिगाड़ दिया है. सरसों का तेल हो या रिफाइंड के तेल की कीमत 2 महीने के भीतर दोगुनी हो गई है. दाल अब लोगों की थाली से धीरे-धीरे गायब हो रही है.

ऐसे में अब सब्जियों के दाम आसमान पर हैं. हरी सब्जियों के साथ-साथ अब टमाटर और प्याज ने लोगों के घरों के बजट को बिगाड़ दिया है. बाजारों में सेब जहां से ₹50 किलो से लेकर ₹60 किलो बिक रहे हैं, तो वहीं टमाटर और प्याज सेब से भी अधिक कीमत पर बिक रहे हैं. ऐसे में एक किलो खरीदे जाने वाले टमाटर और प्याज अब लोग एक पाव खरीदने को मजबूर हैं.

गौर हो कि हल्द्वानी मंडी में टमाटर और प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. एक माह पहले ₹30 किलो बिकने वाला टमाटर ₹60 से लेकर ₹70 किलो तक बिक रहा है. वहीं प्याज के दाम लोगों को रुला रहे हैं. 30 से ₹40 किलो बिकने वाला प्याज ₹55से लेकर ₹65 किलो बिक रहा है. यही हाल अन्य सब्जियों का है. जहां पहाड़ी आलू ₹25 किलो बिक रहा है, तोरई 30 से ₹40 किलो, गोभी ₹50 से ₹60 किलो बिक रही है.

यह भी पढ़े –   रामनगर में हाथियों ने मचाया उत्पात, वन चौकी तोड़ी, रौंदी फसल

प्याज कारोबारी अमित असवानी की मानें तो नासिक, जयपुर सहित कई जगहों से भारी मात्रा में प्याज आता है. बरसात के चलते फसल खराब हो चुकी है. ये प्याज के दामों के बढ़ने का मुख्य कार्य कारण है. व्यापारियों की मानें तो पहाड़ के टमाटर के अलावा अन्य सब्जियां पहाड़ से नहीं आ रही हैं. क्योंकि पिछले दिनों भारी बरसात के चलते पहाड़ की सब्जी खराब हो चुकी है.

मैदानी क्षेत्रों से आने वाली सब्जियां अभी मंडियों तक नहीं पहुंच पा रही हैं. टमाटर का सीजन मैदानी क्षेत्रों में खत्म हो रहा है. इस कारण टमाटर सहित अन्य सब्जियां महंगी हो रही हैं. यहां तक कि नासिक सहित अन्य जगहों से आने वाला प्याज मंडी तक नहीं पहुंच पा रहा है. वहां भी बरसात के चलते पिछले दिनों प्याज की फसल भी खराब हो चुकी है. इसके अलावा पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि होने के बाद बाहरी राज्यों से आने वाली सब्जियों के भाड़े में अधिक इजाफा हो गया है, जो महंगाई का मुख्य कारण है.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Related posts

उत्तराखंड की यह खबर हैरान करने वाली,53 रुपये का चेक और प्रशासन को देने में लगे 2 साल,जानिए पूरा मामला

doonprimenews

Nainital :गोरखपुर से नैनीताल की तरफ कार में सवार होकर जा रहा था परिवार, हुए हादसे का शिकार, खाई में गिरी कार,2की मौत 5घायल

doonprimenews

Haldwani Violence: हल्द्वानी हिंसा के बाद पटरी पर लौट रही जिंदगी, अब केवल नाइट कर्फ्यू रहेगा; जानें ताजा हालात

doonprimenews

Leave a Comment