Doon Prime News
uttarakhand

नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू, Subodh Uniyal हुए दिल्ली रवाना, पढ़िए पूरी खबर।

उत्तराखंड (Uttarakhand) से एक बड़ी खबर सामने आई है नेताओं की दिल्ली(Delhi) दौड़ शुरू कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल (Subodh uniyal) दिल्ली(Delhi) रवाना जीत के बाद पार्टी नेताओं को धन्यवाद देने के लिए दिल्ली रवाना हुए सुबोध उनियाल(Subodh uniyal)।

बता दें प्रदेश में जब से फिर से बीजेपी (BJP) बहुमत से मुख्यमंत्री के साथ साथ कौन मंत्री बनेगा इसको लेकर भी प्रयास लगने शुरू हो गए हैं पार्टी नेताओं की दिल्ली दौड़ शुरू हो चुकी है विधायकों की भी दिल्ली(Delhi) दौड़ शुरू हो गई है माना जा रहा है कौन मंत्री बनेगा इसको लेकर भी पार्टी आलाकमान तक अपनी बात पहुंचाने विधायक दिल्ली(Delhi) पहुंचने शुरू हो चुके हैं।

यह भी पढ़े Realme के इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर , जल्दी करें आर्डर

आपको बता दें कि ऐसे में आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली(Delhi) आने जाने का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा माना जा रहा है होली (Holi)के बाद ही प्रदेश में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है क्योंकि अभी होलाष्टक लगा हुआ है जिसमें कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता यदि पार्टी नेताओं के पास समय है विधायकों के पास भी समय है कि पार्टी आलाकमान तक अपनी बात पहुंचा सकें।

Related posts

Uttarakhand:हर घर नल से जल का काम पकड़ेगा रफ्तार,जल जीवन मिशन योजना के लिए जल शक्ति मंत्रालय ने 403करोड़ की तीसरी किश्त करी जारी

doonprimenews

दून पुलिस को मिली बडी सफलता, जमीन की अवैध खरीद-फरोख्त एवं धोखाधड़ी से जुड़ा मामला, जानिए क्या यह मामला।

doonprimenews

यहाँ हुई बहुत बड़ी सड़क दुर्घटना, गहरी खाई में जा गिरी गाड़ी।

doonprimenews

Leave a Comment