Demo

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम के लिए पैदल मार्ग से यात्रियों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है। पिछले दो दिन से केदारघाटी में घना कोहरा और लगातार हो रही वर्षा के कारण केदारनाथ के लिए उड़ान भरने वाली हेली कंपनियों की सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हो गई हैं। इसके चलते सोमवार को मात्र 15 यात्री ही बाबा केदार के धाम पहुंच सके, जबकि मंगलवार को भी सिर्फ दो-तीन हेलीकॉप्टर ही उड़ान भर पाए।

मौसम के कारण हेली सेवाएं ठप, व्यापारियों और गेस्ट हाउस संचालकों में मायूसी

हेलीकॉप्टरों की नियमित उड़ान न होने से बहुत कम संख्या में ही यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंच पा रहे हैं। हेली सेवाओं के प्रभावित होने के कारण केदारनाथ में रह रहे व्यापारी और गेस्ट हाउस संचालक भी काफी मायूस हैं, क्योंकि यात्रियों की संख्या में भारी गिरावट देखी जा रही है।

सितंबर में दूसरे चरण की यात्रा की उम्मीद

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनएस रजवार ने बताया कि मौसम अनुकूल न होने के कारण हेली सेवाओं की उड़ानें प्रभावित हो रही हैं। हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर में यात्रा के दूसरे चरण के दौरान मौसम सुधरने पर केदारनाथ आने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा।

यह भी पढें- रुद्रपुर में सड़क दुर्घटना में बड़ा हादसा: कार ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, गर्भवती महिला समेत 4 की मौत, कई घायल

Share.
Leave A Reply