Demo

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को एक गंभीर दुर्घटना हुई, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों को ले जा रही एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो दर्जन से अधिक जवान घायल हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।यह दुर्घटना ब्रेल वॉटरहेल इलाके में हुई, जहां बस सड़क से फिसल कर गहरी खाई में जा गिरी। अधिकारियों के अनुसार, बस में BSF के 36 जवान सवार थे। हादसे में तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।घटनास्थल पर स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बचाव कार्य में मदद की। वहीं, पुलिस भी मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें – शादी का झांसा देकर पांच साल तक संबंध बनाए, अब अश्लील वीडियो से कर रहा ब्लैकमेल

Share.
Leave A Reply