Demo

राजधानी देहरादून में मंगलवार की दोपहर मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस दौरान शहर के कई हिस्सों में सड़कों पर पानी का सैलाब उमड़ पड़ा। चंद्रबनी क्षेत्र में एक बरसाती नाले में पानी का बहाव अचानक तेज हो गया, जिससे दो मासूम बच्चे जो स्कूल से घर लौट रहे थे, पानी के तेज धारा में बह गए। घटना की जानकारी मिलते ही आपदा कंट्रोल रूम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा। राहत की बात यह रही कि समय रहते दोनों बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि ये बच्चे शांति विहार इलाके के निवासी थे।

यह भी पढ़ें – देहरादून के नए DM सविन बंसल ने पद संभालते ही क्रांतिकारी बदलाव किया, पुरानी व्यवस्था को समाप्त किया

Share.
Leave A Reply