Demo

गुरुवार को देहरादून के सहस्त्रधारा में नहाते समय दिल्ली के तीन युवक तेज बहाव के शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि इन युवकों ने दोपहर के समय नदी में नहाने का फैसला किया था, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वे उसमें बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान, टीम ने नदी से दो युवकों के शव बरामद किए। एक शव मालदेवता के पास मिला, जबकि दूसरा घटनास्थल से कुछ दूरी पर मिला।

यह भी पढें- उत्तराखंड में बारिश की तबाही, चमोली में जिंदा दफन हुई गर्भवती महिला; रामगंगा नदी का उग्र रूप देखकर लोगों में दहशत

सौभाग्य से, एक युवक को सुरक्षित बचा लिया गया है और उसकी स्थिति स्थिर है।यह युवक दिल्ली के सुल्तानपुरी क्षेत्र के निवासी थे। एसओ राजपुर पीडी भट्ट ने बताया कि घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और स्थानीय प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Share.
Leave A Reply