Demo

सावन का महीना शुरू होते ही शिवार्चन के लिए गंगाजल की मांग में वृद्धि हो गई है। लोगों की इस बढ़ती मांग को देखते हुए डाकघर प्रबंधन ने एक नई योजना शुरू की है, जिसके तहत अब गंगाजल घर बैठे ही प्राप्त किया जा सकेगा। इस योजना के तहत लोग 30 रुपये में गंगोत्री का गंगाजल अपने घर मंगवा सकते हैं। गंगाजल के लिए डाकघर का प्रयाससावन के महीने में हल्द्वानी के मुख्य डाकघर, काठगोदाम, कुसुमखेड़ा, हीरानगर, भोटिया पड़ाव आदि डाकघरों में प्रतिदिन 20 से 30 बोतलें गंगाजल बिक रही हैं। हर बोतल में 250 एमएल गंगोत्री का गंगाजल भरा हुआ है। हल्द्वानी के मुख्य डाकघर से मिली जानकारी के मुताबिक, जून के अंत में देहरादून परिमंडल से चार पेटी गंगाजल हल्द्वानी मुख्य डाकघर में पहुंचा था, जो अब बिक चुका है। गंगाजल आपके द्वार योजनाव्यस्त लोगों के लिए, जो हरिद्वार जाकर गंगाजल नहीं ला सकते, उनके लिए डाकघर ने “गंगाजल आपके द्वार” योजना शुरू की है। इसके तहत, अपने क्षेत्र के पोस्टमैन से संपर्क करने पर वह गंगाजल की बोतल आपके घर पहुंचा देंगे।सावन के दौरान कांवड़ियों की टोली हरिद्वार जाकर गंगाजल लाती है, लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं जो अपनी व्यस्तताओं के कारण वहां नहीं जा सकते।

यह भी पढें- नीति आयोग की मीटिंग में उत्तराखंड में पर्यटन और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए मुख्यमंत्री ने रखी मांगें

ऐसे लोगों के लिए यह योजना बहुत ही लाभदायक साबित हो रही है।इस योजना के शुरू होने से सावन में गंगाजल की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी और लोग आसानी से शिवार्चन के लिए गंगाजल प्राप्त कर सकेंगे।

Share.
Leave A Reply