Demo

रुद्रप्रयाग में कल देर रात मलबे में दबने से चार लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना रात को मिलने पर बचाव अभियान शुरू किया गया, लेकिन सुबह होते ही सभी के शव बरामद हुए। आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि मृतक सभी नेपाली नागरिक थे और उनके शवों को डीडीआरएफ टीम द्वारा रुद्रप्रयाग लाया जा रहा है।

यह भी पढें- रामनगर में ट्रक ड्राइवर को 16 घंटे बाद निकाला गया, बरसाती नाले के उफान में फंसे रहे चालक की जान जोखिम में डालकर की गई रेस्क्यू ऑपरेशन

इससे पहले, खबर मिली थी कि रुद्रप्रयाग में रात 1:20 बजे के करीब फांटा हेलीपैड के पास खाट गदेरा क्षेत्र में चार लोग मलबे में फंस गए थे। सूचना मिलने पर तुरंत रेस्क्यू टीम को भेजा गया और राहत कार्य शुरू किया गया। लेकिन दुर्भाग्यवश, सुबह सभी के शव ही बरामद हो सके।

Share.
Leave A Reply