पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात में अल्मोड़ा का जिक्र किया तो यहां के लोगों का सीना फिर से गर्व से चौड़ा हो गया। पीएम मोदी ने स्पेस सेक्टर में काम कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित भट्ट से उनकी उपलब्धियों के बारे में बात की।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अल्मोड़ा का उल्लेख किया, जिससे यहां के निवासियों में गर्व की भावना और भी बढ़ गई। प्रधानमंत्री ने अल्मोड़ा के ढूंगाधारा मोहल्ले से जुड़े रक्षित भट्ट, जो वर्तमान में गैलेक्सआई स्टार्टअप में काम कर रहे हैं, से उनकी उपलब्धियों पर चर्चा की। उन्होंने रक्षित भट्ट और उनकी टीम के कार्यों की सराहना की। अल्मोड़ा के रहने वाले रक्षित भट्ट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पेस सेक्टर से जुड़ी उनकी तकनीक के बारे में सवाल पूछा तो रक्षित ने उन्हें बताया कि गैलेक्स आई नेएक सेंसर तकनीक तैयार की है। जिससे अंतरिक्ष से बादलों के आर पार देखा जा सकता है। इस तकनीक के माध्यम से रात को भी देखा जा सकता है और देश के किसी भी कोने के ऊपर रोज एक साफ तस्वीर खींच सकते हैं। इससे हमें जो भी डाटा मिलेगा। उसका प्रयोग हम दो क्षेत्रों का विकास करने के लिए करेंगे।
पहला भारत को सुरक्षित रखने के लिए और दूसरा किसानों को सशक्त बनाने के लिए।रक्षित ने बताया कि इस टैक्नोलॉजी से हम अपने देश के बार्डर हमारे ग्लेशियरों और समुद्र को ऊपर से रोज मॉनीटर कर सकते हैं। दुश्मनों की गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी और इससे हम सेना को खुफिया जानकारी प्रदान कर सकेंगे। इसके साथ ही हमने एक ऐसी खोज की है। जिससे देश के झींगा किसानों के अंतरिक्ष से उनके पौंडस के पानी की क्वालिटी को जाना जा सकता है।रक्षित ने बताया कि इसके अलावा हम दुनिया को बेस्ट क्वालिटी के सैटेलाइट इमेज भी उपलब्ध करा पाएंगे। इससे ग्लोबल वार्मिंग जैसी विभिन्न समस्याओं से भी निपटा जा सकेगा। रक्षित की बात सुन पीएम मोदी काफी खुश हुए और बोले आप जय जवान, जय किसान दोनों के लिए काम कर रहे हैं। जो काबिले तारीफ है।गैलेक्स आई आईआईटी मद्रास से निकला एक स्टार्टअप है। इसकी स्थापना 2021 में हुई थी। इसका उद्देश्य उपग्रहों का एक समूह स्थापित करना है। इसरो पिछले कई दशकों से उपग्रहों को स्थापित कर रहा है। जबकि गैलेक्स आई भारत के लिए सबसे बड़ा निजी उपग्रह स्थापित कर रहा है। जिसे अगले साल तक लांच करने की योजना है।
रक्षित भट्ट मूल रूप से अल्मोड़ा के ढूंगाधारा मोहल्ले के रहने वाले है। उनकी शिक्षा दीक्षा बरेली से हुई और वह मद्रास से आईआईटी करने के बाद अपने कुछ साथियों के साथ स्पेस सेक्टर में बेहतर कार्य करने में जुटे हैं।पीएम मोदी ने मन की बात में अल्मोड़ा की बाल मिठाई और शटलर लक्ष्य सेन का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य जब भी मुझसे मिलने आते हैं तो वह मेरे लिए बाल मिठाई लेकर आते हैं।मन की बात में जब अंतरिक्ष विज्ञानी रक्षित भट्ट ने पीएम मोदी को उत्तराखंड के अल्मोड़ा के होने की बात कही तो उनके बारे में जानने के लिए लोग उत्सुक हो गए। लोग दिन भर इंटरनेट के सर्च इंजन खंगालने लगे।
यह भी पढ़ें:हल्द्वानी में मासूम पर दरिंदगी की कोशिश, आरोपित ने पैंट उताकर किया पीछा, घटना का CCTV फुटेज आया सामने
दिल्ली, मुबंई, चेन्नई, मद्रास में लोग अपने जानने वालों को फोन कर रक्षित के बारे में जानकारी प्राप्त करते दिखाई दिए। इस चक्कर में अल्मोड़ा के रहने वाले कई रक्षित वायरल हो गए।