देहरादून: श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में नृत्य और संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।
शनिवार को स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज द्वारा पथरी बाग कैंपस के ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस की सांस्कृतिक टीम द्वारा किया गया। छात्रों का चयन प्रतियोगिता के आधार पर किया गया। चयनित छात्रों ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की थीम पर आयोजित नृत्य और गायन प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज की डीन प्रो. गीता रावत की गरिमामयी उपस्थिति सभी छात्रों के लिए प्रेरणामय रही। उन्होंने कहा कि स्कूल आफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस समय -समय पर छात्रों को उनकी प्रतिभा निखारने के लिए बेहतर मंच प्रदान करता है और आगे भी स्कूल छात्रों को ऐसे अवसर प्रदान करता रहेगा।डॉ. प्रिया पांडे के नेतृत्व में एसएचएसएस की सांस्कृतिक समिति एवं उनकी टीम ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जहां विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। निर्णायक मंडल में प्रो. (डॉ.) प्रीति तिवारी, प्रो. (डॉ.) पूजा जैन, डॉ राजेंद्र सिंह नेगी शामिल रहे।
प्रतियोगिता में एकल गायन वर्ग में प्रथम स्थान रोहन शर्मा ने प्राप्त किया। जबकि सृष्टि रावत ने द्वितीय तथा शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति देते हुए नेहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि द्वितीय स्थान पर अनामिका सभरवाल ने जीत दर्ज की । तृतीय स्थान पर ओजस्वी पांडे और अदिति जुयाल रही।इस अवसर पर स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंस की कल्चरल कमेटी के सभी सदस्य डॉ प्रिया पांडे के साथ डॉ अनुजा रोहिल्ला, डॉ गरिमा सिंह, डॉ गरिमा डिमरी, डॉ पारूल अग्रवाल के साथ ही सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण समेत सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।