Demo

हरिद्वार। नवागंतुक जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर अनुशासनहीनता पर कड़ा रुख अपनाया। निरीक्षण के दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी कार्यालयों में अनुपस्थित पाए गए, जिसके चलते जिलाधिकारी ने उनका वेतन रोकने और स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि बिना उनकी अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।

जिलाधिकारी ने सुबह 10:15 बजे मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय (बेसिक और माध्यमिक) और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक वैद्य, प्रधान सहायक दीपक सैनी और ड्राइवर मनवर सिंह नेगी अनुपस्थित पाए गए।

इसी प्रकार, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय (बेसिक/माध्यमिक) में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेश मैथानी भी मौजूद नहीं थे। इसके बाद, 10:25 बजे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत और डाटा एंट्री ऑपरेटर गौरव उप्रेती भी अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए सभी अनुपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए और उनसे स्पष्टीकरण मांगा।

जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें और कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को शालीनता से सुनते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि बिना उनकी पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा।

यह भी पढ़ें – चंपावत में 11वीं के छात्र की संदिग्ध मौत: प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Share.
Leave A Reply