Doon Prime News
uttarakhand

Uttarakhand में जल्द हो सकते हैं IAS और IPS के तबादले, IAS संवर्ग में पदोन्नत हुए अफसरों का भी कद बढ़ाया जाना संभव

Uttarakhand में जल्द IAS और IPS के तबादले हो सकते हैं सूत्रों के मुताबिक IAS संवर्ग में पदोन्नत हुए अफसरों का भी कद बढ़ाया जाना संभव है। सूत्रों के अनुसार सचिवालय से लेकर जिलों तक IAS और IAS Cadre में फेरबदल की कसरत पूरी हो चुकी है। अब उच्च स्तर पर इस पर फैसला होना है माना जा रहा है कि जल्द CM Dhami तबादलों को हरी झंडी दे सकते हैं।

दरअसल, पिछले दिनों PCS से 16 अफसरों का IAS संवर्ग में प्रमोशन हुआ था। Central government द्वारा इन्हें बैच भी आवंटित कर दिए गए हैं इनमें कई अधिकारी अगले साल तक प्रभारी सचिव के रैंक तक आएंगे। लिहाजा ऐसे में इन अफसरों का कद भी बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल Uttarakhand में Haridwar, Udham Singh Nagar और Nainital District तीन प्रमोटी IAS officers के पास कमान है वही पुलिस में प्रमोटी IPS officers में Dehradun, Haridwar, Udham Singh Nagar, Nainital, Pauri, Tehri और Chamoli और Champavath के कप्तान के रूप में तैनात हैं।

Related posts

Uttarakhand :निवेशक सम्मेलन के लिए नीतियाँ तैयार करने का काम लगभग हुआ पूरा,अगली कैबिनेट बैठक में इन तीन नीतियों पर लगेगी मुहर

doonprimenews

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या की रची जा रही थी साजिश, अब एसआईटी करेगी मामले का जांच

doonprimenews

AIIMS ऋषिकेश से ब्लड कंपोनेंट लेकर कोटद्वार के लिए उड़ा ड्रोन, सफल रहा ट्रायल ?

doonprimenews

Leave a Comment