Doon Prime News
uttarakhand

यहां एक और आपदा कि आहट , पुलिस ने लोगों को नदी से दूर रहने की दी चेतावनी।

Uttarakhand से एक बड़ी खबर सामने आ रही है बताया जा रहा है कि Uttarakhand में तेजी से तापमान बढ़ रहा है जिसके कारण अलकनंदा नदी का स्तर एक बार फिर से बढ़ गया है बता दें कि गर्मी बढ़ने के साथ एक ग्लेशियर भी पिघल रहे हैं और चमोली जिले में ग्लेशियर पिघलने से अलकनंदा नदी का स्तर एकाएक बढ़ गया है और पुलिस ने alert mode पर आते ही लोगों को घाट से हटा दिया है।

वहीं, बीते सोमवार को ही नदी का जलस्तर अचानक से बढ़ गया वहीं अलकनंदा के जलागम क्षेत्र के ग्लेशियरों के पिघलने से नदी के स्तर में अचानक ही बढ़ोतरी देखने को मिली है स्थिति को गंभीरता से देखते हुए पुलिस alert mode पर आ गई है बताया गया है कि loudspeaker के जरिए पुलिस ने लोगों को नदी के पास नहीं जाने की अपील की है वहीं Alert जारी कर लोगों को घाटों से हटाया गया ताकि कोई अनहोनी ना हो।

यह भी पढ़े – अगर आप भी चार धाम यात्रा का मन बना रहे हैं तो , जरूर पढ़ें यह खबर।

आपको बता दें कि बीते सोमवार के बाद से ही SDRF की टीम नदी के किनारों पर खड़ी कर दी गई है मिली गई सूचना के मुताबिक बीते सोमवार की शाम को अलकनंदा नदी का जलस्तर अचानक ही बढ़ गया है पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से नदी के घाटों पर SDRF की तैनाती बढ़ा दी है साथ ही लोगों को loudspeaker के माध्यम से नदी के नजदीक नहीं जाने की अपील की जा रही है।

Related posts

Uttarakhand Weather Update- देहरादून समेत इन 5 जिलों को आज मिलेगी गर्मी से राहत, मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

doonprimenews

Uttarakhand News- श्री गेस्ट हाउस (Shree Guest House) में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने छापा मारकर 4 महिलाओं सहित 7 लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

doonprimenews

हरिद्वार में पुलिसकर्मी ने प्रेमिका की सगाई की खबर सुनकर कर ली आत्महत्या

doonprimenews

Leave a Comment