Doon Prime News
uttarakhand

यहां दो Tigers के साथ संघर्ष के दौरान गुलदार ने गवाई अपनी जान

Tiger

उत्तराखंड से बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां खबर के अनुसार बताया जा रहा है की खटीमा के सुरई वन रेंज में वन्य जीव संघर्ष में दो Tigers के हमले में गुलदार की हुई मौत। हालाँकि गुलदार को मारने के बाद भी कई घंटों तक दोनो Tiger गुलदार के शव के पास मंडराते रहे। तो वही, जंगल गस्त के समय वन कर्मियों द्वारा जहां गुलदार के शव को देखा गया वही तुरंत इसकी जानकारी रेंजर सुरई Sudheer Kumar को दी गई। जिसके बाद तुरंत रेंजर व SDO वन कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

यह भी पढ़े- फिरोजाबाद(Firozabad) में दो सगे भाइयों कि हुई सड़क हादसे में मौत, पढ़िए पूरी खबर।

बता दे की गुलदार के शव के पास दो Tigers के घंटो बने रहने के कारण गुलदार के शव को नही उठाया जा सका। लेकिन काफी घन्टो की कोशिश के बाद वन विभाग द्वारा गुलदार के शव को Tiger के कब्जे से छुड़ाया गया और उसके बाद दो डॉक्टरों के पैनल से गुलदार का पोस्टमार्टम कराया। हालाँकि जिसके बाद गुलदार के शव को जला दिया गया। वही वन अधिकारियों के मुताबिक बताया गया की दो Tigers के साथ संघर्ष के दौरान गुलदार को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Related posts

पटवारी पेपर लीक मामला :जहाँ विशेषज्ञ तक को फोन ले जाने की अनुमति नहीं वहाँ अनुभाग अधिकारी कैसे लेकर गया फोन, अब उठ रहे सवाल

doonprimenews

Uttarakhand News- भारी बारिश के चलते टूटी घर की दीवार, जिसके मलबे में दफन हुए दो बच्चे

doonprimenews

Diwali :प्रति वर्ष करीब एक हजार बच्चे होते हैं बीमार, दो -तीन बच्चों को मिल रहा अस्थमा का जख्म, जानिए क्या है पूरी खबर

doonprimenews

Leave a Comment