डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों में लगातार वृद्धि के चलते देहरादून और आस-पास के इलाकों में प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। डेंगू नोडल अधिकारी अंकुर पांडेय ने बताया कि भाऊवाला के 80 वर्षीय बुजुर्ग और मुस्लिम कॉलोनी की 24 वर्षीय महिला में चिकनगुनिया की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही, लोअर नेहरू ग्राम की 23 साल की महिला और सहारनपुर की 38 वर्षीय महिला डेंगू पॉजिटिव पाई गई हैं। इन मरीजों की प्लेटलेट्स करीब एक लाख के आस-पास है, जो कि चिंताजनक स्थिति मानी जाती है।साथ ही, चंडीघाट के 40 वर्षीय व्यक्ति में मलेरिया की पुष्टि हुई है। देहरादून में अब तक डेंगू के कुल 23 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से तीन मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। अस्पताल के मीडिया प्रभारी और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. अनुराग अग्रवाल ने यह जानकारी दी।
चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलों में भी वृद्धि
स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि अस्पताल में अब तक चिकनगुनिया के 57 और मलेरिया के 10 मामले सामने आ चुके हैं। डेंगू के मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। राज्य के विभिन्न शहरों जैसे हल्द्वानी, देहरादून, और हरिद्वार में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसके चलते प्रशासन ने त्वरित कदम उठाए हैं।
फॉगिंग और स्वास्थ्य सेवाएं तेज
प्रशासन ने डेंगू के मामलों के बढ़ने के बाद प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग का कार्य शुरू कर दिया है। इसके अलावा, जिला अस्पतालों में बेड आरक्षित कर दिए गए हैं और डॉक्टरों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लड बैंकों में पर्याप्त रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी कहा गया है ताकि इमरजेंसी स्थिति में मरीजों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो।स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और मच्छरों से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।
यह भी पढें- उत्तराखंड के तीन स्टार खिलाड़ियों को मिला IPL का मौका, UPL ने बदली किस्मत