Doon Prime News
haridwar

अन्तर्राजीय गिरोह के खुलासे की अहम कड़ी बना एसएसपी हरिद्वार को मिला इनपुट, चोरी की 15 मोटर साईकिलों*के साथ गिरोह के तीन अभियुक्त गिरफ्तार

मोहम्मद मुस्ताक कादरी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में सभी थानाध्यक्षों को कड़े दिशा निर्देश — किसी भी थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटना तत्काल दर्ज की जाए अगर वादी को थाने आने में कोई दिक्कत है तो वादी को आवश्यक टेक्निकल सहयोग देते हुए e-FIR दर्ज की जाए

थाना भगवानपुर

एसएसपी हरिद्वार को गुप्त सूत्रों से देहात क्षेत्र में वाहन चोरी का एक गिरोह सक्रिय होने के सम्बन्ध में जानकारी मिली। जिस संबंध में थानाध्यक्ष भगवानपुर को एक टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के पालन में जुटी थाना भगवानपुर पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए वाहन चोरी गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा।

दिनांक- 12.11.2022 को घर के बाहर से चोरी हुई मोटरसाइकिल मामले की पड़ताल करते हुए घटनास्थल को आने- जाने वाले सीसीटीवी फुटेज से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होने पर दिनांक- 13.11.2022 को पुलिस टीम ने अन्तर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को चोरी की मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा। तत्पश्चात अभियुक्तों से संयुक्त रूप से पूछताछ करने उनकी निशांदेही पर थाना भगवानपुर व बाहरी जिलो से चोरी की गई कुल 14 अन्य मोटर साईकिलें व मो0सा0 के पार्टस बरामद किये गये।

विवरण मोटर साईकिल-

1- मो0सा0 UK17B- 0807 होण्डा साइन थाना भगवानपुर से चोरी

2- मो0सा0 UK17L-0275 हीरो स्प्लेण्डर थाना भगवानपुर से चोरी

3- मो0सा0 UK17E-6332 सुपर स्पलेण्डर थाना भगवानपुर से चोरी

4- मो0सा0 UKO8T-1282 हेक थाना भगवानपुर से चोरी –

5- मो0सा0 UP11AY- 9178 स्पलेण्डर थाना भगवानपुर से चोरी

6- मो0सा0 UKOBAB- 0197 प्लेटिना थाना भगवानपुर से चोरी

7- मो0सा0 UK17C- 8656 स्प्लेण्डर 8- मो0सा0 UK07AE- 8283 सुपर स्प्लेण्डर

9- मो0सा0 UP12AC- 7153 अपाचे

10- मो0सा0 UP11AN- 2687 स्पलेण्डर प्लस

11- मो0सा0 UP24C- 9583 विक्टर TVS 12- मो0सा0 न0 UA08-2062 स्पलेण्डर प्लस

13- मो0सा0 UP11AD- 7856 स्पलेण्डर प्लस 14 मो0सा0 UP11K0178 सीडी डॉन

15- मोटर साईकिल इंजन न0 04E15E06323 स्प्लेण्डर प्लस

यह भी पढ़े -**टी20 वर्ल्ड कप फाइनल :टॉस जीते इंग्लैंड के कप्तान, पहले गेंदबाजी करने का लिया निर्णय, आज बन सकते हैं कई नए रिकॉर्डस, जाने क्या होंगे वो रिकॉर्ड*

नाम पता अभिoगणः-

1- अरविन्द उर्फ झोखा पुत्र नात्थीराम निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

2- पंकज उर्फ पंकेश पुत्र तेल्लूराम निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

3- इसरार पुत्र बाबू हसन निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

फरार अभियुक्तः-

1- सौरभ उर्फ कालू पुत्र तीरथपाल निवासी रूहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

अभिoगणों का आपराधिक इतिहास:-

1- अरविन्द उर्फ झोखा पुत्र नात्थीराम निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

1- मु0अ0सं0- 1060/22 धारा 379/411 भादवि 2- मु0अ0सं0- 1061/22 धारा 379/411 भादवि

3- मु0अ0सं0- 1062/22 धारा 379/411 भादवि

4- मु0अ0सं0- 1063 / 22 धारा 379/411 भादवि 5- मु0अ0सं0- 1064/22 धारा 379/411 भादवि

6- मु0अ0सं0- 1065/22 धारा 379/411 भादवि

7- मु0अ0सं0- 644/22 धारा 136 विधुत अधिनियम

पंकज उर्फ पंकेश पुत्र तेल्लूराम निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

1- मु0अ0सं0- 1060/22 धारा 379/411 भादवि 2- मु0अ0सं0- 1061/22 धारा 379/411 भादवि

3- मु0अ0सं0- 1062/22 धारा 379/411 भादवि

4- मु0अ0सं0- 1063/22 धारा 379/411 भादवि

5- मु0अ0सं0- 1064/22 धारा 379/411 भादवि

6- मु0अ0सं0- 1065/ 22 धारा 379/411 भादवि

7- मु0अ0सं0- 644/22 धारा 136 विधुत अधिनियम

इसरार पुत्र बाबू हसन निवासी ग्राम रुहालकी दयालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

1- मु0अ0सं0- 1060/22 धारा 379/411 भादवि 2- मु0अ0सं0- 1061/22 धारा 379/411 भादवि

3- मु0अ0सं0- 1062/22 धारा 379/411 भादवि

4- मु0अ0सं0- 1063/22 धारा 379/411 भादवि

5- मु0अ0सं0- 1064/22 धारा 379/411 भादवि

6- मु0अ0सं0- 1065 / 22 धारा 379/411 भादवि

7- मु0अ0सं0- 644/22 धारा 136 विधुत अधिनियम

Related posts

बड़ी खबर- देहरादून में कम हो रहा है कोरोना का कहर, आज राज्य में मिले इतने नए संक्रमित

doonprimenews

अब आसानी से होंगे माता मनसा देवी के दर्शन,खुला मानस देवी रोपवे

doonprimenews

Haridwar : नगर निगम में सफाई कर्मियों और सुरक्षाकर्मी के बीच हुई धक्का -मुक्की, नगर आयुक्त पर सफाई कर्मियों को धमकी देने का भी आरोप, जानिए क्या है मामला

doonprimenews

Leave a Comment