Demo

हल्द्वानी में शुक्रवार को महिला समाधान केंद्र में पति-पत्नी के पारिवारिक विवाद के मामले की सुनवाई होनी थी, लेकिन कोतवाली गेट पर पहुंचते ही दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ते-बढ़ते लात-घूंसों में बदल गई, जिसके कारण पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। उत्तर प्रदेश के बहेड़ी निवासी युवक की तीन साल पहले शादी हुई थी और पत्नी के मायके वालों ने हल्द्वानी में भी मकान बना रखा है। पति-पत्नी के बीच विवाद के चलते महिला मायके में रह रही थी।

यह भी पढें- सुरक्षा का संदेश: ‘भ्रामक सूचनाओं से बचें, सत्यापित जानकारी पर भरोसा करें’ – पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

जब दोनों पक्ष महिला समाधान केंद्र पहुंचे, तो लड़के के पिता ने बहू की गोद से अपने नाती को लेने की कोशिश की, जिसे लेकर बहस छिड़ गई। कोतवाली के पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन बाहर फिर से झगड़ा शुरू हो गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद चार लोगों को शांतिभंग के तहत हिरासत में लिया गया। मामले को लेकर कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि चार लोगों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।

Share.
Leave A Reply