Demo

लोहाघाट विकास खंड के एक गांव में पांच वर्षीय मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म का संगीन मामला सामने आया है। पीड़िता की मां द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सगे चचेरे दादा के खिलाफ पॉक्सो और बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी दादा ने अपनी ही पांच वर्षीय पोती के साथ घिनौना कृत्य किया। मासूम बच्ची ने अपनी मां को इस घटना के बारे में बताया, जिसके बाद मां ने तत्काल लोहाघाट थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी।

यह भी पढें- सुप्रीम कोर्ट ने कांवड़ रूट पर दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश पर लगाई रोक, योगी सरकार को झटका

थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस 65 (2) और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच पंचेश्वर कोतवाली की एसआई पिंकी धामी को सौंपी गई है। पुलिस ने मासूम बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी करवाया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।इस घटना ने स्थानीय समुदाय में भारी आक्रोश और दुख उत्पन्न किया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसे सख्त सजा दिलाई जाएगी।

Share.
Leave A Reply