देहरादून: एक चौंकाने वाली घटना में गुरुवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक पूर्व सैनिक पर हाथी ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल पूर्व सैनिक, सेवानिवृत्त कैप्टन अशोक वर्मा, को तुरंत हिमालय अस्पताल, जॉली ग्रांट में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना झरोंद क्षेत्र की है, जहाँ कैप्टन अशोक वर्मा हर दिन की तरह सुबह टहलने निकले थे। उसी दौरान अचानक एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया। इस अप्रत्याशित हमले से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही लच्छीवाला वन रेंज के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच गए। वन क्षेत्राधिकारी घनानंद ने बताया कि इन दिनों इलाके में हाथियों का मूवमेंट बढ़ गया है और वे सड़कों तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और वन्यजीवों के क्षेत्रों में जाने से बचें।
यह भी पढ़ें – देहरादून में ओला, उबर और रैपिडो के खिलाफ आरटीओ की कार्रवाई, लाइसेंस के बगैर संचालित होने पर 32 वाहन सीज किए