Doon Prime News
dehradun

मसूरी के बाद देहरादून में शुरू हुई फिल्म मसूरी बॉयज की शूटिंग, दोस्ती पर आधारित है फिल्म

उत्तराखंड के मसूरी और देहरादून में इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मसूरी बॉयज की शूटिंग चल रही है. फिल्म मसूरी स्थित बोर्डिंग स्कूल से पढ़े चार छात्रों की कहानी पर आधारित है. फिल्म के मुताबिक, किस प्रकार से छात्र रीयूनियन होकर एक बार फिर अपने मसूरी स्थित बोर्डिंग स्कूल पहुंचते हैं और उसके बाद अपने स्कूल के पलों को याद करते हैं. फिल्म में मसूरी और देहरादून में शूट की गई है. मसूरी में शूट के बाद मंगलवार को देहरादून में कुछ दृश्य शूट किए गए.

उत्तराखंड के मसूरी और देहरादून में इन दिनों बॉलीवुड फिल्म मसूरी बॉयज की शूटिंग चल रही है. फिल्म मसूरी स्थित बोर्डिंग स्कूल से पढ़े चार छात्रों की कहानी पर आधारित है. फिल्म के मुताबिक, किस प्रकार से छात्र रीयूनियन होकर एक बार फिर अपने मसूरी स्थित बोर्डिंग स्कूल पहुंचते हैं और उसके बाद अपने स्कूल के पलों को याद करते हैं. फिल्म में मसूरी और देहरादून में शूट की गई है. मसूरी में शूट के बाद मंगलवार को देहरादून में कुछ दृश्य शूट किए गए.

यह भी पढ़े – हरिद्वार राजकीय किशोर गृह से तीन किशोर फरार, तलाश में जुटी पुलिस

हृदय सेठी ने बताया कि इस फिल्म को जुलाई अगस्त में रिलीज किया जाएगा. साथ ही सेठी ने कहा कि कोरोनाकाल बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन कलाकारों और फिल्म मेकरों के लिए एक अच्छा अवसर लेकर आया, जिनकी आवाज दबी हुई थी. आज OTT प्लेटफार्म ने कई कलाकारों को नया जीवन दिया है. साथ ही कहा कि इस फिल्म के बाद आगे वह ऋषिकेश और हरिद्वार में एक फिल्म का निर्माण करेंगे. उन्होंने कहा कि जितना खूबसूरत डेस्टिनेशन मसूरी और देहरादून है. उतना खूबसूरत डेस्टिनेशन उन्होंने आज तक कहीं नहीं देखा.

Related posts

नए साल की पूर्व संध्या में रात 10बजे तक ही बजा सकेंगे डीजे, डीजीपी अशोक कुमार ने अधिकारियों के साथ मीटिंग कर दिए ये निर्देश

doonprimenews

 बदरीनाथ धाम पहुंचीं डिंपल यादव , पूजा-अर्चना कर लिया आशीर्वाद , राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में की सांयकालीन आरती

doonprimenews

देहरादून-ऋषिकेश,कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट की टनल में अचानक भर पानी , फसे कई मजदूर

doonprimenews

Leave a Comment