Doon Prime News
dehradun

पत्नी द्वारा प्रेमी के साथ मिलकर सम्पत्ति तथा पैसो के लिये षडयन्त्र रचकर की हत्या,सहसपुर पुलिस व एस0ओ0जी0 ग्रामीण द्वारा घटना के 12 घण्टे के अन्दर किया हत्या का खुलासा

दिनांक 23-11-2022 को सांय करीबन 06ः00 बजे थाना सहसपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बालूवाला में एक मकान में एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है जिस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष सहसपुर ने मौके पर पंहुचकर घटना का निरीक्षण किया तथा मौके पर एस0ओ0जी0 एवं फौरेंसिक टीम को बुलाया गया। घटना के सम्बन्ध में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया, जिस पर घटनास्थल का उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक गुमान सिंह की बहिन श्रीमति पुष्पा देवी ने किसी अज्ञांत व्यक्ति द्वारा अपने भाई की हत्या करने के सम्बन्ध में प्रार्थनापत्र थाना सहसपुर पर दिया जिस पर तत्काल सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियोग के सफल अनावरण हेतु

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के आदेशो के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के निकट पर्ववेक्षण में घटना के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष सहसपुर द्वारा टीमें गठित की गयी जिनको अलग अलग कार्य वितरण कर क्षेत्र में रवाना किया गया।
जिसके क्रम में दिनांक 24-11-2022 को गठित टीमों द्वारा सफल पतारसी सर्विलॉस तथा मार्गो पर लगे लगभग 45 कैमरों का फुटेज चैक किया गया, जिसमें घटना में संलिप्त अभियुक्त रणजीत सिंह नेगी निवासी गजा टिहरी गढवाल को घटना में प्रयुक्त दो सिम कार्ड, दो मोबाईल, एक मोटर साईकिल के साथ थाना सहसपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

विवरण पूछताछ –
पूछताछ में मृतक की पत्नी आशा द्वारा बताया गया कि मेरा अपने पति मृतक गुमान सिंह से वर्ष 2013 में तलाक हो गया था तथा बच्चे मेरे पति के पास ही थे लेकिन मेरा पति मेरे बच्चों व मेरा ख्याल नही रखता था तथा लगातार सम्पत्ति को बेचकर अपने ऐसो आराम पर खर्च कर रखा था। हाल ही में मेरे पति द्वारा बालूवाला में अपना मकान भी विक्रय किया गया है जिसकी कुछ धनराशि मेरे पति ने प्राप्त कर ली थी जिसको मेरे पति ने अपनी मौज मस्ती में खर्च की जा रही थी मुझे तथा मेरे बच्चों को मांगने पर भी कुछ नही दिया जा रहा था व मेरे व मेरे बच्चों के साथ मारपीट करता था। मैं अपना जीवन यापन सेलाकुंई में काम करके चला रही हॅूं। इसी दौरान मेरी मुलाकात रणजीत सिंह नेगी से हो गयी थी जिससे मेरे काफी नजदीकी सम्बन्ध हो गये थे जिससे मैने अपने पति के बारे में चर्चा की और मैने अपने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनायी। दिनांक 22-11-2022 को हम दोनो द्वारा मृतक गुमान सिंह को रास्ते से हटाने की योजना बनायी जिसमें मेरे द्वारा अपने पति को बालूवाला स्थित घर पर बुलाया गया जहां पर मेरे द्वारा अपने पति को खाने में नींद की गोली दी गयी, जब वह सो गया तो हमने एक रस्सी से उसका गला घोटकर हत्या कर दी थी तथा हम मृतक का मोबाईल फोन लेकर घटनास्थल से चले गये थे।

पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही –
1- मुखबिर मामूर किये गये।
2- घटनास्थल के आस पास एवं आने जाने वाले मार्गो पर लगभग 45 सीसी टीवी कैमरे चैक किये गये।
3- सर्विलॉंस।
4- आस पास के व संदिग्ध लोगो से पूछताछ।
5- पूर्व में प्रकाश में आये अभियुक्तों से पूछताछ।

बरामदगी का विवरण –
1- घटना में प्रयुक्त मो0सा0 स्पलेण्डर नम्बर UK07BZ 5012
2- मृतक का मोबाईल फोन ओप्पो
3- घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल फोन
4- घटना में प्रयुक्त रस्सी

नाम पता अभियुक्तगण –

1- रणजीत सिंह नेगी पुत्र बचन सिंह निवासी गजा] जनपद टिहरी गढवाल हाल पता सेलाकुंई देहरादून।
2- आशा यादव पूर्व पत्नी स्व0 गुमान सिंह निवासी सेलाकुंई देहरादून।

मार्गदर्शक अधिकारी –
1- श्रीमती कमलेश उपाध्याय] पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
2- श्री मिथिलेश कुमार]पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून
3- श्री संदीप सिंह नेगी] क्षेत्राधिकारी विकासनगर

यह भी पढ़े -*चीन की Honor कंपनी ने लॉन्च किए   Honor 80 सीरीज के स्मार्टफोन, इनके कमाल के फीचर्स देख आप भी चाहेंगे इसे खरीदना।*


पुलिस टीम –
1- श्री शंकर सिंह बिष्ट] प्रभारी निरीक्षक विकासनगर
2- श्री गिरीश नेगी] थानाध्यक्ष सहसपुर
3- श्री रविन्द्र नेगी] वरिष्ठ उप निरीक्षक सहसपुर
4- श्री दीपक मैठाणी] वरिष्ठ उप निरीक्षक विकासनगर
5- श्री दीपक धारीवाल] प्रभारी एस0ओ0जी0 ग्रामीण देहरादून
6- श्री ओमवीर सिंह ]चौकी प्रभारी सभावाला
7- श्री भरत सिंह रावत] चौकी प्रभारी धर्मावाला
8- उप निरीक्षक ओमवीर सिंह] थाना सहसपुर
9- उप निरीक्षक निखिलेष बिष्ट] थाना सहसपुर
10- उप निरीक्षक राकेश पुण्डीर] थाना सहसपुर
11- का0 अमरेन्द्र] थाना सहसपुर
12- का0 मुकेश पुरी थाना सहसपुर
13- का0 रिंकेश]थाना सहसपुर
14- का0 प्रदीप] थाना सहसपुर
15- का0 सन्दीप] थाना सहसपुर
16- का0 नवीन, थाना सहसपुर
17- का0 राजकुमार, थाना सहसपुर
18- का0 कुलदीप सिंह, थाना विकासनगर
19- का0 बृजपाल थाना सेलाकुंई
20- का0 नवनीत सिंह नेगी, एस0ओ0जी0 ग्रामीण
21- का0 मनोज कुमार, एस0ओ0जी0 ग्रामीण
22- का0 सोनी कुमार, एस0ओ0जी0 ग्रामीण

Related posts

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की इंटरमीडिएट स्तरीय भर्ती परीक्षा क्यों अटकी? विज्ञापन ही जारी नहीं कर पाया आयोग

doonprimenews

आत्महत्या से पहले 25 बार किया महिला मित्र को फोन, ट्रेन से कटकर दी जान; कोर्ट के आदेश पर उकसाने का मुकदमा दर्ज

doonprimenews

यहां शौचालय में मिला नवजात का शव, पुलिस द्वारा मामले कि जांच जारी।

doonprimenews

Leave a Comment