Doon Prime News
dehradun

Jollygrant Airport :नए फ्लाइट शेड्यूल के आधार पर हुआ संचालन, कोलकाता और प्रयागराज के लिए भी फ्लाइट हुई शुरू

देहरादून एयरपोर्ट पर नए फ्लाइट शेड्यूल के आधार पर फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है।कोलकाता और प्रयागराज के मध्य भी फ्लाइट शुरू हो गई हैं। वहीं, अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट शुरू नहीं हुई है।

आपको बता दें की शेड्यूल के मुताबिक कोलकाता की बंद पड़ी फ्लाइट इंडिगो ने शुरू कर दी हैं। एलाइंस एअर की प्रयागराज वाली फ्लाइट भी शुरू हो गई। यह फ्लाइट सोमवार को शाम पौने तीन बजे एयरपोर्ट पहुंची। इंडिगो की फ्लाइट प्रयागराज-देहरादून-जयपुर के बीच आगामी 12 अप्रैल से शुरू होगी। इंडिगो की एक और फ्लाइट हैदराबाद-देहरादून-हैदराबाद एक अप्रैल से शुरू होगी। इंडिगो 12 अप्रैल से ही जयपुर-देहरादून-प्रयागराज के बीच एक और उड़ान शुरू करेगा।

वहीं इंडिगो की गोवा वाली फ्लाइट 25 अप्रैल से शुरू होगी। एलाइंस एअर की दिल्ली-देहरादून-जम्मू के बीच फ्लाइट आज शुरू होगी। नए फ्लाइट शेड्यूल में शामिल नई एयर लाइंस कंपनी अकासा एयरलाइंस की कोई भी फ्लाइट एयरपोर्ट नहीं पहुंची। एयरपोर्ट अधिकारियों की मानें तो अकासा ने अभी तक एयरपोर्ट पर अपने स्टाफ की तैनाती नहीं की है। इससे फ्लाइट शुरू करने में अभी समय लग सकता है।

यह भी पढ़े –*Kedarnath :अब केदारनाथ धाम की यात्रा होगी आसान,कुंड से सोनप्रयाग के बीच होगा वैकल्पिक हाईवे का निर्माण*

प्रयागराज से देहरादून आने वाली फ्लाइट सोमवार को नहीं आई। प्रयागराज से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट को सुबह 10:55 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचना था, लेकिन इस फ्लाइट को प्रयागराज से ही रद्द कर दिया गया। वहीं, एलाइंस एअर की सोमवार से शुरू की गई प्रयागराज वाली फ्लाइट अपने निधारित समय दोपहर 2:44 बजे पर एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, इंडिगो की प्रयागराज वाली फ्लाइट पिछले दो दिनों से कैंसिल चल रही है।

Related posts

Dehradun :अभिषेक टावर के पास प्रदर्शन कर रहे युवाओं के साथ धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, पूर्व विधायक गणेश गोदियाल समेत 100कार्यकर्ता गिरफ्तार

doonprimenews

बड़ी खबर- अब इस मंत्री ने भी बोल डाला पुष्पा फ़िल्म का डायलॉग, देखिये वीडियो

doonprimenews

देहरादून : रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर हुई थी बड़ी चोरी, अब गिरफ्त में आए चोर, ऐसे हुआ खुलासा

doonprimenews

Leave a Comment